इस बार चरखी दादरी अनाज मंडी में नकली सरसों बेचने वालों पर पैनी नजर रहेगी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खरीद की जाएगी. मार्केट कमेटी द्वारा नकली सरसों को पकड़ने के लिए कमेटी का गठन किया है. आढ़तियों का भी कहना है कि सचिव द्वारा इस बार पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है.
बता दें कि सरकार द्वारा 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू की गई है. क्षेत्र में सरसों कटाई का कार्य चल रहा है और अभी कुछ किसानों द्वारा ही सरसों की फसल निकाली है.
किसान अनाज मंडी में सरसों लेकर पहुंचे और जिन्हें गेट पास तो जारी कर दिए गए, लेकिन नमी की मात्रा अधिक होने के कारण सरसों की खरीद नहीं हो पाई. नमी अधिक होने के कारण सरसों को मंडी परिसर में सुखाना पड़ा जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने इस बार नकली सरसों पर विभाग की नजरें रहेंगी. नकली व बाहरी क्षेत्र की सरसों लेकर आने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजरें रखी जा रही है. वहीं, सरसों में कोई भी आढ़ती मिलावट करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
निगरानी के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है. कहा कि आढ़तियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए है. अटल किसान मजदूर कैंटीन का बजट आने के बाद अस्थाई तौर पर किसान विश्राम गृह में शुरुवात कर दी जाएगी.
वहीं आढती विनोद गर्ग का कहना है कि आढतियों में उठान को लेकर असमंजस है. उठान प्रक्रिया कैसे होगी, इस बारे में खरीद एजेंसियों की ओर कोई निर्देश जारी नहीं किये हैं.
वहीं आढ़तियों ने मीटिंग करते हुए मिलावटी और नकली सरसों खरीद पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. ऐसा करने वाले आढतियों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today