
राजस्थान के रेगिस्तान में ठंड का प्रचंड प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिस फतेहपुर शेखावाटी इकाले में गर्मी के दिनों में पारा 50 डिग्री के ऊपर चला जाता है. रेत से आग बसरती है. आज उसी रेगिस्तान के इस इलाके में बर्फ ही बर्फ नजर आ रहे हैं.

दरअसल, आज सुबह जब किसानों ने फसलों को पानी देने के लिए पाइपें चलाई तो उनमे से बर्फ आई. वहीं, पशु-पक्षियों के लिए बाहर रखा पानी सब कुछ जम चुका है. प्रदेश में चल रही सर्द हवा से फतेहपुर में ठंड और बढ़ गई है.

आज यानी 11 जनवरी को शहर सहित सीकर जिले में सुबह से कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 मीटर के आसपास रही. वहीं, ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला. वहीं, लोगों को सीजन में पहली बार तेज सर्दी का अहसास हुआ.

फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस -3.4 डिग्री रहा. ये तापमान इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा, जो यहां के लोगों के लिए पहाड़ों वाली ठंड का एहसास करवा रहा है.

खेतों में फसलों और सिंचाई की पाइप लाइनों पर बर्फ की परत जम गई. वहीं, कई जगह खुले में रखे बर्तनों का पानी भी जम गया. देर सुबह तक ठिठुराने वाली सर्दी रही. कोहरे का असर रहने से जिले में लगातार तीसरे दिन शीतलहर की स्थिति रही.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार रविवार न्यूनतम -3.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कोहरे और शीतलहर के चलते स्थानीय निवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

लोग सुबह के समय घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, और जो लोग बाहर निकल रहे हैं वे गर्म कपड़ों में पूरी तरह ढके हुए नजर आ रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. (राकेश गुर्जर की रिपोर्ट)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today