महाराष्ट्र में अनार की खेती करने वाले किसान बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं. राज्य में सोलापुर जिले में अनार की सबसे ज्यादा खेती की खेती है लेकिन पिछले एक साल से अनार के बागों पर पिनहोल बेधक नाम कीट के बढ़ते प्रकोप से किसान संकट में हैं.
पिनहोल बेधक कीट अनार के तनों में छेद कर देता है पहले अनार के पेड़ की डाली सूखती है और फिर धीरे-धीरे पूरा पौधा सूख जाता है.
अहमदनगर जिले में अनार की खेती करने वाले किसान प्रभात ने बताया कि उन्होंने ने 1000 अनार के पेड़ लागये थे जिसमें से 200 से ज्यादा पेड़ इस कीट की वजह से नष्ट हो गए.
वैज्ञानिकों का कहना हैं कि जलवायु परिवर्तन के कारण कीटों का अटैक बढ़ रहा है.ये कीट एक पेड़ पर लगाने के बाद धीरे-धीरे दूसरे सभी पेडों पर अटैक करता हैं.
किसान किसान प्रभात का कहना है कि पिनहोल बेधक कीट के बढ़ते प्रकोप के चलते किसानों ने लगभग 70 फीसदी अनार की खेती बंद कर दी हैं.
पिनहोल बेधक कीट का हमला होने पर अनार पूरी तरह से सुख जाता है फल पर काले- काले धब्बे लगना शुरू हो जाते हैं. जिसके बाद किसानों को पूरा नष्ट करने अलवा दूसरा कोई चारा नहीं होता हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today