आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं. असम दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह पीएम मोदी काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे.
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हाथी पर बैठकर जंगल सफारी की सैर की. इसके बाद जीप पर नेशनल पार्क का पूरा भ्रमण भी किया.
इस दौरान उनके साथ पार्क डायरेक्टर सोनाली घोष और सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने जंगल सफारी के दौरान जानवरों की तस्वीरें भी खींची.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये तस्वीरें X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस नेशनल पार्क में सबको आना चाहिए. साथ ही उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाते हुए तस्वीर भी X पर पोस्ट की.
उन्होंने लिखा कि यह जगह राइनोसेरॉस के लिए जानी जाती है, लेकिन हाथियों की संख्या भी यहां बहुत ज्यादा है. वहीं पीएम मोदी ने या कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहां की हर यात्रा आत्मा को समृद्ध करती है.
वहीं आपको बता दें कि काजीरंगा को नेशनल पार्क का दर्जा 1974 में मिला था और इस साल काजीरंगा इस उपलब्धि की गोल्डन जुबली मना रहा है. काजीरंगा को 1985 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today