
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की टमाटर उत्पादन के बारे में कौन नहीं जानता, यहां के टमाटर उत्पादन की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है. वहीं, सर्दियों के दिनों में 200 रुपये किलो बिकने वाली टमाटर अब यहां के किसानों के लिए मुसीबत बन गया है.

बड़ी मेहनत से लगाई गई टमाटर की फसल का बाजार में वाजिब दाम नहीं मिलने से किसान उसे सड़क किनारे फेंकने और पशुओं को खिलाने को मजबूर है. फिलहाल खुले बाजार में किसानों को टमाटर का जो रेट मिल रहा है, वह बेहद कम है.

एक समय में यह टमाटर 100 से 150 रुपये प्रति किलो के भाव से मिलता था, जो अब घटकर 2 से 3 रुपये प्रति किलो रह गया है. सड़क किनारे अपनी टमाटर की फसल फेंक रहे एक किसान दाम न मिलने और खेती में लागत के बारे में अपना दुख बताया.

किसान ने बताया कि जितनी कीमत मिल रही है. उससे ज्यादा लागत इस फसल की कटाई और ढुलाई में आ रही है. यही वजह है कि किसान इसे खेत से निकालकर अपने गाड़ियों में डालकर खुली सड़क के किनारे फेंक रहे हैं, ताकि आसपास के मवेशी इसे खा सकें.

रायसेन जिले का एक किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर अपनी ट्रॉली में रखे सैकड़ों किलो टमाटर को सड़क के किनारे फेंक दिया. किसान ने बताया कि बाजार में एक क्रेट टमाटर की कीमत 20 रुपये है, अगर हमें 100 रुपये मिल जाएं तो हमारी लागत निकल जाएगी, लेकिन बाजार में टमाटर का रेट बहुत कम है.

जिले के किसानों की ओर से सड़क पर फेंकी जा रही टमाटर की फसल के को लेकर उद्यानिकी विभाग के जिला अधिकारी आर एस शर्मा से बताया कि यहां के किसान किसी भी समय खेतों में टमाटर की फसल बो देते हैं, जिसके कारण उन्हें टमाटर का सही दाम नहीं मिल पाता है.

प्रशासन ने किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें किसान अपने खेतों में प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर टमाटर से सॉस चटनी बनाकर खुले बाजार में अच्छे दाम पर बेच सकते हैं. लेकिन किसान यूनिट नहीं लगाते हैं. जिसके कारण जिले में हर साल यही स्थिति रहती है. (राजेश रजक का इनपुट)
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today