
यूपी के बांदा में किसानों की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं, किसान एक एक बोरी खाद के लिए इस कदर परेशान हैं कि उनका गुस्सा फूट गया, सैकड़ों किसानों ने बबेरू बिसंडा हाइवे पर जाम लगा दिया, जमकर हंगामा काटा.

किसानों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से रोजाना खाद के लिए दौड़ रहे हैं. खेतो में धान की फसल पकी खड़ी है, खाद न मिलने से रबी सीजन की बुवाई लेट हो रही है. हम भूखे प्यासे लाइन में लगते हैं, फिर भी खाद नही मिलती.

सूचना पर नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुचीं. किसानों को समझाया, तब जाकर किसानों ने जाम खोला. वहीं, विभाग के जिम्मेदार अफसर अपने ऑफिस में इस कड़ाके की ठंड में छिपे बैठे हैं, उन्हें इस ठंड में किसानों की समस्याएं नही दिखती.

मामला बबेरू तहसील क्षेत्र का है. जहां साथी गांव में आज किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. किसानों ने बताया कि हम पिछले एक हफ्ते से खाद के लिए दौड़ रहे हैं, यहां खाद डंप है लेकिन किसानों को नही दे रहे हैं.

किसानों ने विभाग की मिलीभगत से कालाबाजारी और अपने चहेतों को खाद देने का गंभीर आरोप लगाया है. किसानों का यह भी कहना है कि खाद न मिलने से बुआई लेट हो रही है.

उधर, धान की फसल पकी खड़ी है, रोजाना खाद के लिए लाइन लगाते हैं लेकिन खाद नही मिलती. जिससे आक्रोशित होकर आज 300 के करीब किसानों ने बबेरू बिसंडा रोड पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा.

जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह और कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, किसानों को समझाया, तब जाकर जाम खुला. इसके बाद अफसरों ने अपनी मौजूदगी में खाद वितरित कराया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today