
अयोध्या के राम मंदिर में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराया. उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. भगवा ध्वज का आरोहण राम मंदिर निर्माण की पूर्णता और भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बना.

पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या पहुंचे और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय पहुंचे. यहां से उन्होंने रोड शो की शुरुआत की. पूरे मार्ग पर लोगों ने फूलों, ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उनका स्वागत किया.

साकेत महाविद्यालय से आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी सप्त मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. भक्तिमय माहौल और जय श्रीराम के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा.

सप्त मंदिर से आगे बढ़कर पीएम मोदी राम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गर्भगृह में पूजा की और प्रथम तल पर बने नए राम दरबार में भी विशेष पूजा-अर्चना की. यह राम दरबार हाल ही में पूर्ण हुआ है और पहली बार किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बना.

समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या भारत की सांस्कृतिक जागृति का साक्षी बन रही है. उन्होंने कहा कि सदियों के संघर्ष और प्रतीक्षा की सिद्धि आज पूरी हुई है. धर्मध्वज को उन्होंने रामराज्य के आदर्शों, सत्य और संकल्प का प्रतीक बताया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अयोध्या अब नए युग में प्रवेश कर चुकी है, जहां विकास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम दिखाई देता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today