scorecardresearch
Special Train: पश्चिम रेलवे चलाएगी साबरमती और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन

Special Train: पश्चिम रेलवे चलाएगी साबरमती और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09477 की बुकिंग 20 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव, किराया और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है.

advertisement
पश्चिम रेलवे पश्चिम रेलवे

होली के बाद और गर्मियों में यात्रा की तैयारी कर रहे पैसेंजर्स को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. गर्मियों की छुट्टी में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन को विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन का नाम साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल है.

ट्रेन संख्या 09477 साबरमती-पटना स्पेशल 21 अप्रैल, रविवार को साबरमती से 00:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल, सोमवार को पटना से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सभी 22 कोच स्लीपर श्रेणी के रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- गर्भवती गाय-भैंस को क्या खिलाएं जिससे बच्चे का हो बेहतर विकास?, पढ़ें एक्सपर्ट टिप्स

यहां मिलेगी विस्तृत जानकारी

ट्रेन संख्या 09477 की बुकिंग 20 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव, किराया और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है.

चलाई जा रही कई हैं ट्रेनें

इससे पहले भी सेंट्रल रेलवे की ओर से कई स्पेशल सेंट्रल जलाई जा रही है. सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 156 समर स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें मुंबई, बनारस, गोरखपुर, दानापुर, समस्तीपुर और प्रयागराज समेत कई रूट के लिए यह ट्रेनें चलाई जा रही है. समर स्पेशल ट्रेनों में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास, सेकंड सीटिंग चेयर कार कोच शामिल है.

यात्रियों को मिलेगी सुविधा 

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई रूट के लिए यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को समर स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है. यह समर स्पेशल ट्रेनें अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए चलेंगी. रेलवे के इस फैसले से गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए दूसरे शहरों की ओर जाने की प्लानिंग करने वाले परिवारों और यात्रियों को आसान यात्रा का लाभ मिलेगा. क्योंकि, अप्रैल से जून और जुलाई महीने तक कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ गई है. (अतुल तिवारी की रिपोर्ट)