उत्तर भारत के राज्यों में कड़कड़ाती ठंड के बीच दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी दक्षिणी तमिलनाडु के जिलों में भारी बारिश को लेकर ओरेन्ज अलर्ट जारी किया था. आज सोमवार को भी दक्षिणी जिलों में भारी बारिश जारी है. बारिश और जलजमाव की स्थिति को दखेते हुए इन इलाकों में रविवार को ही एनडीआरएफ की टीम कोल भेज दिया गया है. पिछले 24 घंटे में तिरुनेलवेलीथूथकुड़ी जिले के श्रीवैंकुटम तालुका में सबसे अधिक 525 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं पलायमकोट्टई में 26 सेमी बारिश दर्ज की गई और कन्याकुमारी में 17 सेमी बारिश हुई है. इसके अलावा तिरुचेंदर, स्थानकुलम, कायथार औऱ ओट्टापिड्रम में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. हालांकि इस दौरान कही से घरों के नुकसान की कोई खबर नहीं है पर थूथकुड़ी में बारिश के कारण मवेशियों के मौत की सूचना मिली है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक तिरुनेलवेली के पलायमकोट्टई में रविवार शाम को 260 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश को देखते हुए विरुधुनगर जिले के कलेक्टर ने आज स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. यहां पर रविवार को भी भारी बारिश हुई है. इधर तमिलनाडु सरकार ने भी सभी स्कूल स्कूल कॉलेजों, निजी संस्थानों के अलावा प्राइवेट और सरकारी बैंकों में छुट्टी की घोषणा की है. कई स्थानों पर अभी भी बारिश जारी है. बारिश के कारण कोविपट्टी क्षेत्र में स्थित 40 जलाशयों का पानी अपनी क्षमता के ऊपर तक भर गया है. वहीं आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि आज कन्याकुमारी में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.इसके अलावा तिरुनेलवेली, थुथूकुड़ी और तमिलनाडु के रामनाथपुरम, पुट्टुकोट्ट्ई और तंजावुर जिले में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः Weather News: उत्तर में सर्दी का सितम, दक्षिण में भारी बारिश, जानें अपने राज्य का मौसम
आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि बारिश का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा. मंगलवार को केरल के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थुथूकुड़ी के अलावा तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं यह भी कहा गया है कि 19 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडूचेरी और कराईकेल में एक दो स्थानों पर आंधी के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इधर कोविपट्टी जिले में भारी बारिश के कारण नदीयों और तालाबों जलस्तर अपनी क्षमता के ऊपर पहुंच गया है. कई तालाबों से पानी ऊपर बह रहा है. इसके अलावा कूसलीपट्टी और इनाम मनियाची इलाकों में बारिश का पानी नदी से बाहर निकल रहा है. उस बहाव को रोकने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करके सैंडबैग लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली है कड़ाके सर्दी, बरेली में लुढ़का 4℃ तापमान, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेट
थुथूकुड़ी जिले जिला विकास अधिकारी कोविलपट्टी पंचायत में 40 बड़े तालाबों में से दो तालाब पानी भरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए है. हालांकि उनका मरम्मतिकरण कर दिया गया है. स्थिति को देखते हुए लगातार उन पर नजर रखी जा रही है. इधर तमिलनाडु सरकार ने भी आदेश दिया है है कि लोगों की सुरक्षा के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाएं जाए. एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ के 250 जवानों को कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली में तैनात किया गया है. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. प्रत्येक कार्य की निगरानी की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु के पूर्वी इलाकों और मन्नार की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today