UP में शुरू होने वाली है कड़ाके की सर्दी, बरेली में 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेट

UP में शुरू होने वाली है कड़ाके की सर्दी, बरेली में 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेट

राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं बरेली में न्यूनतम तापमान 4℃ से भी नीचे आ गया है. बरेली में 3.5℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है जो इस साल का सबसे कम बताया जा रहा है.

Advertisement
UP में शुरू होने वाली है कड़ाके की सर्दी, बरेली में 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेटबरेली से लेकर गोरखपुर तक 2-3 दिनों में गलन बढ़ने के आसार

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में धीरे- धीरे ठंडक बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंडक और बढ़ने वाली है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठण्डी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसकी वजह से आगामी 2-3 दिनों के दौरान तापमान में औसतन 2°C गिरावट आने से गलन बढ़ने की संभावना है. इसी वजह से गलन बढ़ने की आशंका जताई गई है. वहीं बरेली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 18 दिसंबर यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में कोहरे को लेकर जरूर अलर्ट जारी किया गया हैं. दोनों ही हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों तक कहीं- कहीं हल्‍का से मध्यम कोहरा पड़ने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही 19, 20 और 21 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद 22 और 23 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार है.

रविवार को जिले के खुले क्षेत्रों में घना कोहरा था, बमुश्किल 50 मीटर की दृश्यता ही रह गई थी. ठंडी हवा शरीर में कंपकपी छुटा रही थी जिसकी वजह से हाईवे पर जाने वालों के साथ ही शहर के अंदर भी लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ा. हालांकि, जैसे-जैसे धूप बढ़ी कोहरा भी घटने लगा. सुबह 9 बजे तक पूरी तरह से मौसम साफ हो गया.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में बढ़ती ठंड पर CM योगी का सख्त निर्देश, बोले- सर्द रातों में कोई भी खुले में न सो पाए, तुरंत करें ये उपाए

उधर राज्य में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं बरेली में न्यूनतम तापमान 4℃ से भी नीचे आ गया है. बरेली में 3.5℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है जो इस साल का सबसे कम बताया जा रहा है. अयोध्या में 5.0℃, मुजफ्फरनगर में 5.6℃, कानपुर शहर में 5.7℃, मेरठ में 6.4℃, गाजीपुर में 6.2℃ और सुल्तानपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं भीषण ठंड के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह बदल गया है.


 

POST A COMMENT