दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कोहरे का जबरदस्त प्रकोप देखा जा रहा है. घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी पर खासा पड़ रहा है. आईएमडी की तरफ से जारी किए एक ताजा मैप के अनुसार आज सुबह असम के जोरहाट, पंजाब के पठानकोट, जम्मू, आगरा और भटिंडा में शून्य दृश्यता दर्ज की गई. जबकि अंबाला में दृश्यता 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर, झांसी में 50 मीटर और अमृतसर और हिसार में 200 मीटर थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले कुछ दिनों में यह पूर्वी भारत तक फैल सकता है. आईएमडी ने रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया था. साथ ही यह भी कहा है कि कुछ जगहों पर यह घना कोहरा 4 जनवरी तक रह सकता है.
आईएमडी ने बताया है कि पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसी जगहों पर 1 जनवरी तक देर शाम और सुबह के समय बहुत घना कोहरा रहेगा. इसके अलावा अन्य इलाकों जैसे उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, झारखंड, गंगा के तटवर्ती इलाके पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 2 जनवरी तक सुबह के वक्त घना कोहरा रहेगा. आईएमडी ने यह भी कहा है कि पश्चिम से आने वाले मौसम में थोड़े से बदलाव के कारण रविवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Weather Alert : घना कोहरा बढ़ा रहा फसलों पर पाला पड़ने का खतरा, किसान ऐसे करें बचाव
आईएमडी ने अपने मौसम पूर्वानुमान में यह भी कहा है कि अगले दो दिनों में मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों के में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि उसके बाद मौसम में अधिक बदलाव नहीं आएगा. इसके साथ ही आईएमडी ने बताया है कि हिंद महासागर और दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर एक नया मौसम पैटर्न देखा जा रहा है. इससे 3 जनवरी तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में शनिवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया गय़ा था.
ये भी पढ़ेंः UP Weather: लखनऊ समेत पूरे यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इधर घने कोहरे के कारण परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा है. कोहरे और शीतलहर के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एएनआई के मुताबिक आनंद विहार स्टेशन पर एक यात्री ने बताया की सभी ट्रेन स्टेशन के आउटर पर रुक जा रही है. इसके चलते परेशानी और बढ़ गई है. इसके अलावा विमान सेवा पर भी घना कोहरा का असर देखा जा रहा है. कोहरे के कारण कई फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ डिले हो रही है, साथ ही रूट भी डायवर्ड करना पड़ रहा है. वहीं आईएमडी ने यात्रियों के लिए सलाह जारी है कि वो यात्रा से पहले अपने ट्रेन या फ्लाइट के शेड्यूल की अपडेटेड जानकारी हासिल कर लें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today