गुजरात, एमपी और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने की सावधानी बरतने की अपील

गुजरात, एमपी और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने की सावधानी बरतने की अपील

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फिर से पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement
गुजरात, एमपी और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने की सावधानी बरतने की अपीलभारी बारिश की संभावना (सांकेतिक तस्वीर)

देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर परेशानी काफी बढ़ गई है. मध्य, प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ से चट्टानों गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भारी बारिश के कारण पचमढ़ी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. इसके बाद सड़क से मलबा हटाने का काम चल रहा है. पर्यटकों को रोक दिया गया है. 

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फिर से पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, सोमवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. उत्तराखंड में लोगों को नदी, नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश में भी आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अभी तक धान रोपाई नहीं कर पाएं हैं किसान तो न करें चिंता, इस विधि से बुवाई पर कवर हो जाएगा देरी का समय 

छत्तीसगढ़ में बना लो प्रेशर एरिया

मौसम विभाग ने बताया है कि आंतरिक ओडिशा और आसपास के छत्तीसगढ़ पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण 23 जुलाई तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. गुजरात और अरब सागर के बीच एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले चार पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. उत्तर भारत के पहाड़ों में भारी बारिश का दौर जारी है. 22 और 23 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः सूखे जैसे हालात का सामना कर रहे दक्षिण कश्मीर के किसान, पानी की कमी के कारण खेतों में पड़ी दरार

इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी

सोमवार को ओडिशा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाके, उत्तर पूर्वी राज्यों, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज विदर्भ में में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में आज और कल बारिश होने की संभावना है. बिहार में 23 जुलाई से 24 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहेगा. इधर पूर्वी भारत के राज्यों की बात करें तो आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि आज और कल अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. 

 

POST A COMMENT