देश के कई राज्यों में हो लगातार हो रही बारिश के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आज आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है आज इन राज्यों के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. इसलिए लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि केरल के पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में 11 सेमी से 20 सेमी तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
वहीं कोट्टायम, इडुक्की और कोझिकोड में आज और कल भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पथानामथिट्टा और एर्नाकुलम के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर भारत के राज्यों की बात करें आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 अगस्त तक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके बाद 23 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार, "हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Success Story: गाय के गोबर से सालाना 25 लाख की बचत, जालौन की महिलाएं बना रहीं राखी समेत 200 प्रोडक्ट
मध्य भारत के राज्यों के लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इधर गुजरात, मराठवाड़ा में कई स्थानों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि इस सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि यहां फिलहाल तेज बारिश से लोगों को राहत मिली है. इस सप्ताह यहां पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः MP के गोदामों में रखा लाखों टन गेहूं सड़ा, इंसान तो दूर मवेशियों के खाने लायक भी नहीं है क्वालिटी
अगले पांच दिनों में दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि 18 अगस्त को तमिलनाडु में, 20 अगस्त तक लक्षद्वीप में तथा आने वाले दो दिनों में कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. झारखंड के कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. यहां के कई जिलों में आज और कल से लिए ऑरेन्ज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव से झारखंड के कई जिलों में बारिश होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today