scorecardresearch
ओलिंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, भारत के हाथ से फिसला एक गोल्ड मेडल

ओलिंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, भारत के हाथ से फिसला एक गोल्ड मेडल

ओलिंपिक में भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था.

advertisement
विनेश फोगाट अयोग्य घोषित विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

ओलिंपिक में भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल की ओर से कोई और टिप्पणी नहीं की गई है. विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग में हिस्सा लिया. कल के इवेंट में उनका वजन 50 किलो था. आज के इवेंट के पहले उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसे देखते हुए ओलिंपिक प्रशासन ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया. इससे विनेश फोगाट आगे की कुश्ती में शामिल नहीं हो पाएंगी. साथ ही कल की जीत को भी अयोग्य घोषित कर दी गई है. ऐसे में उन्हें अब कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.

भारतीय ओलंपिक संघ ने दिया अपडेट

विनेश का वजन जब थोड़ा बड़ा हुआ आया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोशिश की. चूंकि आज (7 अगस्त) को गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन वह ज्यादा निकला. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसे लेकर अपडेट भी दिया. साथ ही आज शाम तीन बजे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया संसद में विनेश फोगाट प्रकरण पर पूरी जानकारी देंगे.   

IOA ने कहा- यह खेदजनक है

IOA ने कहा, यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

ये भी पढ़ें:- Paris Olympics: मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला, पीएम और राष्ट्रपति ने जीत को बताया खास

चाचा महावीर फोगाट ने जताया दुख

विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने अयोग्यता पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कल बाउट के बाद विनेश से मेरी बात नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि भतीजे से बात हुई थी. विनेश ने शाम को जो खाना खाया है. उससे दिक्कत होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक फेडरेशन से हमारी कोई मांग नहीं है. साथ ही उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों के लिए कहा कि आगे अपने वजन का खयाल रखें. हमारी बेटी आगे की तैयारी करेगी. अगले ओलंपिक की तैयारी करने को कहा. 

राजपाल राठी- बेटी के साथ भेदभाव हुआ

विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि मोदी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. 100 ग्राम तो बाल कटवाने से कम हो सकता है. बालों का वजन 300 ग्राम होता है. हमारी बेटी के साथ भेदभाव हुआ है.

अमेरिका की पहलवान से था मुकाबला

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को  यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था. इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को हराया था.