राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि योगी सरकार अपनी आर्थिक ताकत को विश्व पटल पर दर्शाने के लिए इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्व बाजार को निवेश के लिए लुभाने का हर संभव प्रयास करेगी. सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक 25 सितंबर से आयोजित हो रहे मेले के दूसरे संस्करण में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अलावा उन्नत खेती से बने गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों, उच्च तकनीकी क्षमता वाले IT Products और मशीनरी आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके माध्यम से सरकार Multinational Companies को राज्य में कारोबार के लिए उपयुक्त हालात से अवगत कराएगी. जिससे यूपी को One Trillion Dollar Economy बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा कंपनियां यूपी में निवेश के लिए आकर्षित हाे सके. मेले में शिरकत करने आ रहे मेहमान यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का दीदार करेंगे. साथ ही इस दौरान खादी के डिजाइनर परिधानों का फैशन शो भी होगा.
इस बार के ट्रेड शो में यूपी की कला, संस्कृति, खान पान और परिधानों को भी खास तरजीह दी गई है. इसमें दुनिया भर से आए मेहमान यूपी में बन रहे खादी के उत्पादों की अपनी अनूठी महक का आनंद ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें, Natural Farming : बुंदेलखंड में बढ़ने लगा प्राकृतिक खेती का दायरा, 17 हजार किसानों ने छोड़ी रासायनिक खेती
इस दौरान 28 सितंबर को आयोजित होने वाले फैशन शो में भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले खादी के डिजाइनर कपड़ों का जलवा नामचीन मॉडल रैंप पर बिखेरेंगी. इस फैशन शो में यूपी के अलावा अन्य देशों के भी फैशन डिजाइनर हिस्सा लेंगे.
इतना ही नहीं, ट्रेड शो में पड़ोसी देश वियतनाम की साझा सांस्कृतिक विरासत काे भी देखा जा सकेगा. गौरतलब है कि इस बार ट्रेड शो में वियतनाम Country Partner है. ट्रेड शो में सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए अधिकारियों की समिति भी गठित की गई है. व्यापार मेला में यूपी और वियतनाम के उच्च कोटि के Consumer Goods काे बिजनेस फोरम के तहत पेश किया जाएगा. साथ ही वियतनाम और यूपी के पारंपरिक व्यंजनों का Exchange Program भी होगा.
यूपी का 5 दिन तक चलने वाले ट्रेड शो में राज्य की Rich Cultural Heritage को दुनिया के सामने पेश करने के लिए इसके अधिकतम आयाम दिखेंगे. इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति की झांकी पेश की जाएगी.
ये भी पढ़ें, Energy Producer Farmer : यूपी में गन्ना के बजाय अब मक्का से बनेगा इथेनॉल, किसान बचाएंगे पानी
इसमें यूपी के तमाम इलाकों की स्थानीय कला, संस्कृति, पहनावा, खानपान और रहन सहन भी पेश की जाएगी. इस दौरान दुनिया भर में मशहूर ब्रज से लेकर अवध और बुंदेलखंड के विविध सांस्कृतिक स्वरूप देखने को मिलेंगे.
साथ ही पूर्वांचल, पश्चिमी क्षेत्र और रुहेलखंड की भी विरासत से भी दुनिया भर के लोग रूबरू होंगे. इस दौरान अनुनाद संगीत बैंड अपना जलवा बिखेरेगा. वहीं, विश्व प्रसिद्ध 'श्री राधा मदहब बैले रामगान' भी मेले का मुख्य आकर्षण होगा. इस दौरान रंगमंच के कलाकार रामायण पर आधारित कथक नृत्य नाटक समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today