PM Kisan 15th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को 15वीं किस्त जारी करेंगे. झारखंड के खूंटी जिले में स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती से देश के किसानों को यह सौगात देंगे. पीएम किसान योजना के तहत देश के किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में छह हजार रुपए दिए जाते हैं. स्कीम के तहत देश के किसानों को 14 वीं किस्त की राशि दी जा चुकी है और किसान 15वीं किस्त की राशि का इंतजार कर रहे हैं. 15वी किस्त के तौर पर देश के आठ करोड़ से अधिक किसानों के लिए पीएम मोदी 18000 करोड़ रुपए जारी करेंगे. हालांकि अभी तक किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर अभी तक इसकी अधिकारिको घोषणा नहीं की गई है.
पर मीडिया रिपोर्ट में आ रही खबरों के मुताबिक 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से देश के किसानों को 15वीं किस्त की सौगात देंगे. इस तरह से बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का दौरा करने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे. यहां की धरती से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को साधने का प्रयास किया जाएगा. अपने झारखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी 7200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली योजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को और जागरूकता के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ेंः UP के हजारों किसानों के खाते में नहीं आएगी PM Kisan की 15वीं किस्त, ये है बड़ी वजह
हालांकि पीएम किसान योजना के तहत 15वीं किस्त की राशि उन किसानों को नहीं मिल पाएंगी जिन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है और जमीन से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापण नहीं कराया है. इतना ही नहीं अगर आपने योजना का लाभ लेते वक्त भरने वाले फार्म में गलत जानकारी भरी तो उसे भी सुधार कर लें नहीं तो 15वीं किस्त का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में किसानों को यह जानान जरूरी है कि ई केवाइसी कराने की प्रक्रिया क्या होती है, ताकि किसान खुद से अपना ई केवाइसी कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं.
ई केवाइसी करने के लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके नीचे ई केवाइसी का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज खुल जाएगा. जहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा फिर कैप्चा डालना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर डालना होगा फिर गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा. फिर ओटीपी को भरना होगा उसके बाद ऑथोराइजेशन के लिए बटन क्लिक करना पड़ेगा. इस तरह से ई केवाइसी सफल हो जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today