कल महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे कृषि मंत्री शिवराज, बाढ़ पीड़ित किसानों से करेंगे मुलाकात

कल महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे कृषि मंत्री शिवराज, बाढ़ पीड़ित किसानों से करेंगे मुलाकात

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर यानी कल महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे, जहां वो बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी जायजा लेंगे.

Advertisement
कल महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे कृषि मंत्री शिवराज, बाढ़ पीड़ित किसानों से करेंगे मुलाकातकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास योजनाओं के निरीक्षण के साथ ही स्थानीय किसानों से संवाद करेंगे. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा भी लेंगे. शिवराज सिंह चौहान  7 नवंबर को सुबह छह बजे दिल्ली से विमान द्वारा रवाना होकर महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी नगर पहुंचेंगे.वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सिरशाला जाएंगे, जहां कृषि कुल संस्थान में रुद्राभिषेक और ध्वजारोहण के आयोजन में शामिल होंगे.

किसानों से बात करेंगे कृषि मंत्री शिवराज

इसके बाद, शिवराज सिंह जीवीटी टीम के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे, किसानों से संवाद करेंगे और संस्थान की अलग-अलग सुविधाओं का अवलोकन भी करेंगे. वे किसानों और गांव के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसमें किसानों-ग्रामीणों के हित और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर खुली चर्चा की जाएगी.

बाढ़ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

दोपहर बाद, शिवराज सिंह आरनपुर गांव पहुंचकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही तपोवन गांव में हुई फसलों की क्षति और अन्य नुकसान का भी जायजा लेंगे. इसके बाद, केंद्रीय मंत्री घरकुल आवास परियोजना का दौरा करेंगे और लाभार्थी परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करेंगे. इसके बाद हेमाडपंती महादेव मंदिर में दर्शन और आसपास की भूमि क्षति का निरीक्षण भी करेंगे. ये सभी चीजें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरा कार्यक्रम में शामिल है.

ग्रामीण विकास की योजनाओं की करेंगे समीक्षा

खमगांव-तपोवन रोड ब्रिज पर भी नुकसान और बोरवेल को हुई क्षति का शिवराज सिंह द्वारा जायजा लिया जाएगा. इसी दिन शाम को कृषि मंत्री छत्रपति संभाजी नगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का यह प्रवास राज्यों में प्रवास की कड़ी में, महाराष्ट्र में किसानों-ग्रामीणों की समस्याएं प्रत्यक्ष रूप से जानने, ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य को गतिशील करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

POST A COMMENT