रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है. भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण का भाव लिए यह पर्व बेहद खास माना जाता है. इस त्योहार में भाई अपने बहनों को खुश करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए तोहफा देते हैं. तोहफा देने के यह प्रचलन अब और भी बड़ा हो गया है. अब राज्य सरकारें भी अपने राज्य की बहनों को इस खास मौके पर तोहफा देने से पीछे नहीं हटती हैं. इस खास मौके पर कई तरह से बहनों को खुश करने की कोशिश की जाती है, ताकि उनका आशीर्वाद लिया जा सके. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य की बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देने के लिए घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि रक्षा बंधन पर भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए जाने वाली बहनों को यात्रा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. सभी बहनें मुफ्त में यात्रा कर पाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के सरकारी बसों में 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेंगी. बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. इस दौरान किसानों को भी मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इस अवधि के दौरान राज्य के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में राज्य परिवहन की बसों का संचालन किया जाए.
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना में 15 अगस्त को शुरू होगी रायतू बीमा स्कीम, 48 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा देने में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पीछे नहीं हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले महिलाओं को एक और तोहफा देते हुए 'लाडली बहना योजना' की महिला लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश की कैबिनेट में इस फैसले को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने 1.29 करोड़ महिला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के लिए 160 करोड़ रुपये के अलग बजट को मंजूरी दी. कैबिनेट के फैसले के अनुसार 848 रुपये की लागत वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 398 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सतना के किसान रामलोटन ने 250 जड़ी-बूटी के पौधे किए संरक्षित, इनकी बगिया के पीएम मोदी भी कायल
इधर महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य की बहनों को रक्षाबंधन की सौगात देने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि जमा की जाएगी. योजन की पहली किश्त बहनों के खाते में रक्षा बंधन के पहले जमा की जाएगी. वित्त मंत्री अजीत पवार ने यह घोषणा की है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घोषणा करते हुए कहा है कि रक्षा बंधन के दिन राज्य की बहनों के खाते में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की राशि भेजी जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today