राजस्थान के कृषि विभाग में बंपर वैंकेसी निकली है. यहां कृषि अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इस परीक्षा का नाम है कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024. आयोग ने इसके लिए शुद्धि पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगा है. हालांकि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 29 नवंबर से शुरू हो रही है जो 13 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे तक है. आयोग की तरफ से इसका एक लिंक जारी किया जाएगा जो 13 दिसंबर की रात तक एक्टिव रहेगा. उस लिंक पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
वैकेंसी का नया शुद्धि पत्र संख्या 15/2023-24 के नाम से जारी किया गया है. यह आदेश शुद्धि पत्र है क्योंकि इससे पहले भी वैकेंसी निकली थी जिसमें कुछ बदलाव किया गया है. इससे पहले 28 फरवरी 2024 को कृषि विभाग में अधिकारी पद के कुल 25 पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. बाद में इस वैकेंसी की संख्या में 50 फीसद की वृद्धि की गई. इस वृद्धि के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुद्धि पत्र जारी किया है. इसके साथ ही कुल वैकेंसी की संख्या 25 से बढ़कर 52 हो गई है. इस तरह सरकार ने कृषि अधिकारी पद के लिए 27 वैकेंसी और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Govt Jobs: SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के नियमों में बदलाव, अब जल्द से जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी!
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जान लेना जरूरी है कि इसकी लास्ट डेट क्या है और कहां अप्लाई कर सकते हैं. जैसा कि उपर बताया गया है, कृषि अधिकारी पद के लिए अंतिम तारीख 13 दिसंबर रात्रि 12 बजे तक है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को rpsc.rajasthan.gov.in जाना होगा. यह राजस्थान सरकार की वेबसाइट है जहां आपको आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक मिलेगा. अभी लिंक एक्टिव नहीं होगा क्योंकि उसे आवेदन की तारीख 29 नवंबर को एक्टिव किया जाएगा.
इस प्रोसेस से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो 29 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपको सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बड़े पैमाने पर होगी सिपाही की बहाली, फिजिकल फिटनेस की ये होगी शर्त
इस परीक्षा में सभी प्रश्न ओएमआर शीट पर आधारित होंगे और कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल एक अंक का रहेगा. इस तरह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. ध्यान रहे कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है और परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. प्रश्न के जवाब में 5 विकल्प मिलेंगे जिनमें से किसी एक का चयन करना होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today