Farmer's Loan wave: राहुल गांधी ने किया किसानों से वादा, 4 जून के बाद कर्ज होगा माफ

Farmer's Loan wave: राहुल गांधी ने किया किसानों से वादा, 4 जून के बाद कर्ज होगा माफ

लोकसभा चुनाव की Election Campaign में मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं. खासकर किसानों के मुद्दों पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांध और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने Modi Govt पर किसानों के साथ भयंकर छल करने के आरोप लगाए.

Advertisement
Farmer's Loan wave: राहुल गांधी ने किया किसानों से वादा, 4 जून के बाद कर्ज होगा माफ झांसी की जनसभा में राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों पर घेरा सरकार को (फाइल फोटो)

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद 4 जून को India Alliance की सरकार बनेगी. इस सरकार का पहला फैसला UPA Govt की तर्ज पर किसानों का कर्ज माफ करना होगा. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किसानों के मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रासायनिक खाद के रूप में कम कीमत में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों को देने की मोदी सरकार की पहल को अखि‍लेश ने सवालों के घेर में खड़ा किया है. अखिलेश यादव ने किसानों को नैनो यूरिया के बारे में आगाह करते हुए कहा है कि इसे बनाने वाले उद्योगपति ही अब देश छोड़ कर चले गए हैं.

खाद की बोरी से हो गई चोरी

Lok Sabha Election के प्रचार के दौरान उन्होंने मंगलवार को यूपी के झांसी में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने किसानों से बढ़चढ़ कर चुनावी वादे किए. वहीं अख‍िलेश ने कहा कि अव्वल तो सरकार ने किसानों को जबरन नैनो यूरिया खरीदने के लिए मजबूर किया. किसानों ने इसे खरीद भी लिया, लेकिन बाद में जैसे अन्य उद्योगपति जनता का पैसा लेकर देश से भाग गए, वैसे ही नैनो यूरिया बनाने वाले लोग भी देश छोड़ कर चले गए.

अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल पहले कि‍सानों की Income Double करने की बात कही थी. आज आय दोगुनी तो नहीं हुई, लेकिन सरकार ने महंगाई इस कदर बढ़ा दी कि किसान के लिए Agriculture Input Cost कई गुना बढ़ गई. उन्होंने कहा कि किसान को महंगी बिजली, महंगी खाद बीज और महंगा डीजल खरीद कर खेती करनी पड़ रही है. सरकार ने किसान की उपज का सही दाम दिलवाने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं किया. उन्होंने कहा कि इससे किसानों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें, Election Campaign : यूपी में सभी दलों का जोर अब बुंदेलखंड पर, पहुंचेंगे मोदी मायावती, राहुल और अखिलेश

राहुल ने खोला वादों का पिटारा

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों के मुद्दे उठाते हुए मोदी सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. उन्होंने देश के किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का भी वादा किया. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों के कर्ज का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि जितना पैसा उद्योगपतियों का माफ हुआ है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उतना ही पैसा किसानों के कर्ज का माफ कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें, General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डी

राहुल ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव के बाद सरकार बनने पर एक खास योजना बनाई है. इसका मकसद भी खास है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार ने 22 उद्योगपतियों को अरबपति बना दिया, उसके जवाब में इंडिया गठबंधन की सरकार करोड़ों गरीबों काे लखपति बनाएगी. इसके लिए महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह योजना 1 जुलाई से लागू कर दी जाएगी. इसके तहत 1 जुलाई से हर महीने की पहली तारीख को हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में 8500 रुपये भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार गरीब परिवारों का सर्वे कराकर हर परिवार से एक महिला को बतौर लाभार्थी चिन्हित करेगी.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 साल के दाैरान सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ी. इसलिए अब 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला किसानों की कर्जमाफी का किया जाएगा.

उन्होंने दलील दी कि यह काम इससे पहले भी यूपीए सरकार में किया जा चुका है. इसलिए इसे करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें अब फसल का नुकसान होने पर बीमा की राशि पाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राहुल ने कहा कि किसानों को फसल की क्षति होने पर 30 दिन के अंदर फसल बीमा का पैसा दिलाने की व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा.

POST A COMMENT