PM Modi WhatsApp Channel: अब सीधे जनता से जुड़ेंगे पीएम मोदी, आ गया उनका वाट्सऐप चैनल

PM Modi WhatsApp Channel: अब सीधे जनता से जुड़ेंगे पीएम मोदी, आ गया उनका वाट्सऐप चैनल

PM Modi WhatsApp Channel: प्रधानमंत्री मोदी चैनल्स फीचर के माध्यम से व्हाट्सएप पर आ गए हैं. उन्होंने नए व्हाट्सअप चैनल को ज्वाइन करते हुए कहा है कि व्हाट्सअप कम्युनिटी को ज्वाइन करके रोमांचित हूं. यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है.

Advertisement
PM Modi WhatsApp Channel: अब सीधे जनता से जुड़ेंगे पीएम मोदी, आ गया उनका वाट्सऐप चैनलपीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़ें? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब चैनल्स फीचर के माध्यम से व्हाट्सएप पर आ गए हैं. मालूम हो कि इस फीचर की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी. इस चैनल पर पीएम मोदी अपने फॉलोअर्स के साथ अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की तरह ही अपना मैसेज साझा करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने नए व्हाट्सअप चैनल को ज्वाइन करते हुए कहा कि व्हाट्सअप कम्युनिटी को ज्वाइन करके रोमांचित हूं. यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है. आइए यहां जुड़े रहें! यहां नई संसद भवन की एक तस्वीर है.."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़ें? 

पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने में रुचि रखने वालों को बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर उन्हें एक चैट जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा, ऊपर दाईं ओर, आपके पास 'फ़ॉलो' करने का विकल्प होगा. व्हाट्सएप चैनल्स फीचर सभी योग्य iOS डिवाइसों पर उपलब्ध है लेकिन यह फीचर अभी भी सभी एंड्रॉइड डिवाइसों पर नहीं आया है. कुछ सैमसंग फोन के पास चैनल्स तक पहुंच है लेकिन बाकी को अभी तक यह नहीं मिला है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको चैनल मिलें, अपने व्हाट्सएप एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App Store के माध्यम से अपडेट रखें. 

यूपी सीएम ऑफिस के चैनल से कैसे जुड़ें?

मालूम हो कि सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर ऑफिस, उत्तर प्रदेश के नाम से भी व्हाट्सएप के चैनल्स फीचर पर चैनल की शुरुआत की गई है. इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम ऑफिस के समक्ष रख सकेंगे. सोशल मीडिया पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई. सीएम ऑफिस के आधिकारिक हैंडल @CMOfficeUP की ओर से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' हैं. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. 

व्हाट्सएप चैनल क्या हैं?

 एक ऐसा फीचर है जो लोगों को बड़े ग्रुप के साथ वन-वे कम्युनिकेशन करने की अनुमति देता है. चैनल एडमिन द्वारा बनाए जाते हैं और इसमें कोई भी सदस्य शामिल हो सकता है. चैनल में, एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट पोस्ट कर सकते हैं.

POST A COMMENT