PM Kisan की e-KYC कराना अब और हुआ आसान, घर बैठे मोबाइल से फॉलो करें ये स्टेप्स

PM Kisan की e-KYC कराना अब और हुआ आसान, घर बैठे मोबाइल से फॉलो करें ये स्टेप्स

सरकार का मानना है कि इस ऐप के जरिए सरकार के पास किसान का पूरा डेटा रहेगा इसलिए इसका लाभुक असली किसान को ही मिलेगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फिचर का इस्तेमाल करके ई-वाईसी कर सकते हैं. 

Advertisement
PM Kisan की e-KYC कराना अब और हुआ आसान, घर बैठे मोबाइल से फॉलो करें ये स्टेप्स PM Kisan Yojana

देश के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह पैसे तीन किस्तों में दिए जाते हैं. प्रत्येक किस्त में किसान दो दो हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर की जाती है. पीएम किसान योजना के तहत अब देश के किसानों को 15 किश्त की राशि दी जा चुकी है. अब किसानों को 16वीं किस्त की राशि मिलने का इंतजार है. इसके लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. पीएम किसान के लाभ उठाने के लिए लाभुक किसानों को ई-केवाईसी कराना पड़ता है. किसानों को ई केवाईसी में राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन से लैस पीएम किसान ऐप लॉन्च किया था.

इस ऐप के माध्यम से किसान अपने घर में बैठकर फेस स्कैन, ओटीपी या फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन  के जरिए ई केवाईसी पूरा कर सकते हैं. इसके लिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल करना पड़ेगा. सरकार का मानना है कि इस ऐप के जरिए सरकार के पास किसान का पूरा डेटा रहेगा इसलिए इसका लाभुक असली किसान को ही मिलेगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फिचर का इस्तेमाल करके ई-वाईसी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः PMFBY: महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना का बना इतिहास, पहली बार 1.71 करोड़ किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है वजह

12 स्टेप्स से जानिए फेस ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल के बारे में

1-Online e-KYC करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store  में जाना होगा. यहां आपको  सर्च बॉक्स में PM Kisan Go टाईप करना होगा और सर्च करना होगा. इसके बाद आपको पीएम किसान ऐप मिल जाएगा.

2-अब आपको इस ऐप को Download और Install करना होगा.

3-इस ऐप को खोलें जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा- PM Kisan e-KYC by Face Authentication.

4-अब आप यहां Login के ऑप्शन पर क्लिक करें.

5-इसके साथ ही आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जिस पर ऐसा लिखा होगा-PM Kisan e-KYC by Face Authentication.

6-यहां मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करनी होगी और ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा.

7-इसके बाद PM Kisan e-KYC by Face Authentication का डैशबोर्ड खुलेगा.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में धान किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपये का बोनस, पढ़ें सीएम शिंदे की बड़ी घोषणाएं

8-यहां आपको e-KYC For Other Beneficiaries का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

9-क्लिक करने के बाद आपके सामने PM Kisan e-KYC by Face Authentication का नया पेज खुलेगा.

10-यहां अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें.

11-फिर से PM Kisan e-KYC by Face Authentication का पेज खुलेगा.

12-यहां आपको Scan Face के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर अपने चेहरे को स्कैन करना होगा. चेहरा स्कैन होते ही आपका  PM Kisan Face e-KYC हो जाएगा और आपको इसका मैसेज मिल जाएगा.


 

POST A COMMENT