Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में कितना है प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमत

Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में कितना है प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमत

प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता काफी पेरशान है. वहीं लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार खरीफ प्याज की खेप देश के अलग-अलग राज्यों में भेज रही है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग मंडी में प्याज का भाव क्या है.

Advertisement
Onion Price: देश की बड़ी मंडियों में कितना है प्याज का भाव, बस एक क्लिक में जानें कीमतप्याज का भाव

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक चीज सस्ती होती है तो दूसरी चीजें महंगी हो जाती हैं. टमाटर के दाम में गिरावट शुरू होते ही प्याज महंगा हो गया. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत और साउथ के कई शहरों में प्याज की कीमत आसमान छूने को तैयार है. जिस वजह से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. व्यापारियों का कहना है कि प्याज की नई फसल आने के बाद ही इसकी कीमत में गिरावट आने की उम्मीद है. वहीं चंडीगढ़ मंडी की बात करें तो आज प्याज की कीमत 5200 रुपये क्विंटल पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

हरियाणा मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
गुरूग्राम 1,859 3,255 1,955
पानीपत 1400 2000 1600
सोनीपत 2500 4200 4000
रोहतक 1000 3200 2500
हांसी 2500 3500 3500
सिरसा 1700 2000 1800
यमुना नगर 1000 4240 3500
नरवाना 4000 4000 4000
पलवल 3000 3000 3000
पेहोवा 3500 4500 3500
पुंडरी 4500 4500 4500
डबवाली 2000 3000 3000
सीएच दादरी 4000 4000 4000
सोहना 3500 3500 3500
छछरौली 4800 5000 5000

अन्य शहरों के मंडी में प्याज का भाव

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
कुरनूल (आंध्र प्रदेश) 666 4604 4066
चंडीगढ़ सेक्टर-26 3300 5200 4500
उदयपुर (राजस्थान) 2000 4000 2000
श्रीगंगानगर (राजस्थान) 4500 4500 4500
चोमू (राजस्थान) 4350 4590 4580
मापुसा मार्केट यार्ड (गोवा) 3448 3502 3502
पेराम्बलुर (तमिलनाडु) 2000 2000 2000
हसनपुर (यूपी) 2000 2000 2000
बोडीनायकनुर (तमिलनाडु) 3000 3000 3000
तिरुपूर (तमिलनाडु) 3300 3300

3300

POST A COMMENT