Republic Day : कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार की झलक, 16 सफाईकर्मी भी हैं इस बार खास मेहमान

Republic Day : कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार की झलक, 16 सफाईकर्मी भी हैं इस बार खास मेहमान

आगामी 26 जनवरी को Republic Day के मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की Tribal Culture की अनूठी छटा देखने को मिलेगी. गणतंत्र दिवस परेड में निकलने वाली राज्यों की झांकी में इस साल छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों में प्रचलित सदियों पुरानी आदिम संसद मुरिया दरबार का अलौकिक रूप दि‍खेगा.

Advertisement
Republic Day : कर्तव्य पथ पर दुनिया देखेगी छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार की झलक, 16 सफाईकर्मी भी हैं इस बार खास मेहमानछत्तीसगढ़ की झांकी में ‘बस्तर की आदिम जन संसद: मुरिया दरबार‘ की थीम

हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की आदिवासी कला एवं संस्कृति के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं. इस साल Republic Day Parade में दुनिया भर के मेहमानों को भारत में लोकतंत्र के वट वृक्ष की हजारों साल पुरानी गहरी जड़ें देखने को मिलेंगी. इस बार कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी में बस्तर की मशहूर आदिम जनसंसद ''मुरिया दरबार'' का दीदार करने को मिलेगा. यह झांकी छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज में आदिम काल से मौजूद लोकतांत्रिक चेतना के सबूत पेश करेगी. इतना ही नहीं, इस साल परेड में आमंत्रित किए गए Special Guests में छत्तीसगढ़ की 16 सफाईकर्मी महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया है.

मुरिया दरबार की ये है थीम

छत्तीसगढ़ की झांकी में ‘बस्तर की आदिम जन संसद: मुरिया दरबार‘ की थीम भी रोचक है. इसमें जगदलपुर के बस्तर-दशहरे की परंपरा में शामिल मुरिया-दरबार और बड़े-डोंगर के लिमऊ-राजा को केंद्रीय विषय बनाया गया है. साथ ही झांकी की साज-सज्जा में बस्तर के बेलमेटल और terracotta crafts की खूबसूरती भी दिखेगी.

ये भी पढ़ें Religious Tourism : छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़े स्थान बनेंगे धार्मिक पर्यटन केंद्र, अयोध्या की तर्ज पर बनेगा मिनी राम मंदिर

मुरिया दरबार में बस्तर में आदिम काल से लेकर अब तक हुए सांस्कृतिक विकास की झलक भी दिखाई जा रही है. झांकी से सबसे सामने के हिस्से में एक आदिवासी युवती को अपनी बात प्रस्तुत करते हुए दर्शाया जा रहा है. युवती की पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से बस्तर के रहन-सहन, सौंदर्य बोध और सुसंस्कारित पहनावे को प्रदर्शित किया गया है.

इस झांकी में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार मांदर की थाप के साथ बांसुरी की मधुर तान पर 'परब नृत्य' का भी मनभावन प्रदर्शन करते दिखेंगे. परब नृत्य बस्तर की धुरवा जनजाति का लोकप्रिय नृत्य है. इसमें नर्तक दल कतारबद्ध होकर नृत्य करता है. नृत्य के साथ करतब भी शामिल होता है.

सीएम ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झांकी निर्माण से जुड़ी राज्य सरकार की टीम को दिल्ली में मि‍ले अच्छे रिव्यू के लिए बधाई दी है. साय ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों की झांकियों का रिव्यू किया जाता है.

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखेगी इस बार छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति की अनूठी छटा

उन्होंने कहा कि रिव्यू में छत्तीसगढ़ की झांकी की थीम को जमकर सराहा गया है. उन्होंने कहा कि यह थीम न केवल छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 'मुरिया दरबार' के माध्यम से पूरी दुनिया आदिवासी समाज की गौरवशाली Democratic Values से परिचित हो सकेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनजातीय समाज की अस्मिता और उनकी सांस्कृतिक समृद्धि को देश दुनिया में पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.

16 स्वच्छता दीदी होंगी खास मेहमान

छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ बनाने में लगीं 16 स्वच्छता दीदियां 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अपने परिजनों के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखेंगी. केंद्र सरकार ने इन दीदियों को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इन्हें स्वच्छता की Brand Ambassador के रूप में बतौर खास मेहमान बुलाया गया है. राज्य सरकार इन मेहमानों को उनके परिजनों के साथ 24 जनवरी को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना करेगी. राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव इन सभी खास मेहमानों को रायपुर हवाई अड्डे से राजकीय मेहमान के रूप में रवाना करेंगे.

केंद्र सरकार के इन खास मेहमानों में गंडई नगर पंचायत की 2, कुम्हारी नगर पालिका की 2, खैरागढ़ नगर पालिका की 1, बिलासपुर नगर निगम की 3 तथा राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम की 2-2 स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है. इन महिलाओं के साथ उनके एक-एक परिजन को भी आमंत्रित किया गया है. ये स्वच्छता दीदियां 25 जनवरी को नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात करेंगी.

ये भी पढ़ें, Paddy Procurement : छत्तीसगढ़ में धान की हुई इस साल रिकॉर्ड सरकारी खरीद, किसानों ने अब तक बेची 111.75 लाख मीट्रिक टन धान

छत्तीसगढ़ में होगा खास आयोजन

छत्तीसगढ़ की नवगठित साय सरकार ने इस बार राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह को बेहद खास अंदाज में मनाने का फैसला किया है. इसके तहत सीएम सहित सभी मंत्री राज्य के अलग अलग इलाकों में आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे. राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे. वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे.

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद, कृष‍ि मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा में, वनमंत्री केदार कश्यप नारायणपुर में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा में और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे. जबकि वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा के अंबिकापुर में, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ध्वजारोहण करेंगे. इतना ही नहीं राज्य के सांसदों और विधायकों को भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के लिए तैनात किया गया है.

POST A COMMENT