Election Campaign : यूपी में सभी दलों का जोर अब बुंदेलखंड पर, पहुंचेंगे मोदी मायावती, राहुल और अखिलेश

Election Campaign : यूपी में सभी दलों का जोर अब बुंदेलखंड पर, पहुंचेंगे मोदी मायावती, राहुल और अखिलेश

Lok Sabha Election का एक एक चरण पूरा होने के साथ ही Political Parties के बीच चुनावी रस्साकस्सी रोचक पड़ाव पर पहुंच रही है. इसमें सबसे रोचक मुकाबला सबसे ज्यादा, 80 सीट वाले राज्य यूपी में देखने को मिल रहा है. चुनाव के चार चरण का मतदान होने के बाद अब पांचवें चरण में सभी बड़े नेताओं का अगला पड़ाव बुंदेलखंड है.

Advertisement
Election Campaign : यूपी में सभी दलों का जोर अब बुंदेलखंड पर, पहुंचेंगे मोदी मायावती, राहुल और अखिलेशअख‍िलेश चुनाव में राहुल के साथ कर रहे हैं प्रचार (एजेंसी फोटो)

यूपी के Bundelkhand इलाके में 4 लोकसभा सीट झांसी-ललितपुर, जालौन-गरौठा, बांदा-चित्रकूट और हमीरपुर-महोबा हैं. इन चारों सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस चरण में 8 राज्यों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें यूपी की कुल 14 लोकसभा सीट शामिल हैं. पांचवें चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार चरम पर है. बुंदेलखंड सहित यूपी के तमाम इलाके इस समय प्रचंड गर्मी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में Election Commission के लिए Voter Turnout को बढ़ाना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. मौसम की विषम परिस्थितियों के बावजूद सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता अब वोट की खातिर बुंदेलखंड के मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश में जुटे हैं. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बुंदेलखंड दौरे प्रस्तावित हैं, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी और मायावती सुप्रीमो मायावती मंगलवार को बुंदेलखंड के दौरे पर हैं.

बुंदेलखंड में विपक्ष ने दी दस्तक

Opposition Parties ने मोदी सरकार को सत्ता में आने की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर INDIA Alliance बनाया है. इस कड़ी में यूपी के Main Opposition Party सपा ने यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. इसके तहत सपा ने कांग्रेस के लिए यूपी की 17 सीटें छोड़ी हैं. इनमें एक सीट झांसी-ललितपुर सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है.  बुंदेलखंड की शेष 3 सीट पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

ये भी पढ़ें, General Election 2024 : चौथे चरण में मामूली सुधरा मत प्रतिशत, यूपी और बिहार अभी भी फिसड्डी

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मंगलवार को झांसी में अखिलेश के साथ रैली को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में राहुल और अखिलेश की बुंदेलखंड में यह पहली रैली है. इससे पहले पड़ोसी राज्य एमपी के खजुराहो में भी राहुल और अखिलेश की साझा रैली करने का कार्यक्रम बना था, लेकिन इस सीट पर SP के उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद दोनों नेताओं का खजुराहो दौरा रद्द कर दिया गया. झांसी में राहुल और अखिलेश, इंडिया गठबंधन के बैनर तले कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप जैन के पक्ष में प्रचार करेंगे. दोनों नेताओं की साझा रैली ऐतिहासिक Jhansi Fort के पास क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित की गई है.

इस बीच मंगलवार को ही बसपा की अध्यक्ष मायावती झांसी जिले की गुरसराय तहसील में जनसभा को संबोधित करेंगी. वह झांसी से बसपा के प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा और जालौन सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुरेश चंद्र गौतम के समर्थन में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगी.

योगी मोदी का दौरा तय

UP BJP की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक PM Modi और CM Yogi के बुंदेलखंड प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोदी और योगी पांचवें चरण के मतदान को देखते हुए बुंदेलखंड के अलावा पूर्वांचल और अवध क्षेत्र में भी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें, Lok Sabha Election 2024: क्या बुंदेलखंड में इस बार 'हाथ' के सहारे चल पाएगी 'साइकिल' 

इस क्रम में सीएम योगी बुधवार को झांसी में भाजपा के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा के पक्ष में रोड शो करेंगे. इससे पहले 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान योगी ने झांसी में रोड शो किया था.

वहीं पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में अपना नामांकन करने के बाद यूपी में अगले 3 दिनों के दौरान 14 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने जाएंगे. वह 16 मई को वाराणसी से सटे भदोही, जौनपुर और मछलीसहर के अलावा प्रतापगढ़ और लालगंज में पार्टी के प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद 17 मई को मोदी बाराबंकी, बहराइच और मोहनलालगंज सीट के लिए आयोजित संयुक्त सभा को जैदपुर में संबोधित करेंगे.

इसके बाद फतेहपुर, कौशांबी और बांदा सीट के लिए फतेहपुर में संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बुंदेलखंड में राठ में हमीरपुर, जालौन और झांसी सीट के लिए आयोजित संयुक्त सभा में शिरकत कर इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

POST A COMMENT