राष्ट्रपति से लेकर सरपंच तक, हर तरह के चुनाव में पैसों का बोलबाला भले ही रहता हो, लेकिन इन सबके बीच शौक से चुनाव लड़ने वाले तमाम 'धरतीपकड़' इस चुनाव में भी जमकर ताल ठोक रहे हैं. इनके पास न तो चुनाव में खर्च करने के लिए पैसा होता है, ना ही ये लोग बाहुबल या जनबल के धनी होते हैं. ये चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ही चुनावी दंगल का हिस्सा बन जाते हैं. हालांकि अपवाद स्वरूप इनमें से कुछ खाकपति चुनाव जीतने में कामयाब भी हो जाते हैं. पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव की यादें अभी ताजा है, जब रतलाम जिले की सैलाना सीट से विधायक चुने गए कमलेश्वर डोडियार को शपथ ग्रहण करने के वास्ते भोपाल आने के लिए एक गाड़ी तक मयस्सर नहीं हुई थी. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले डोडियार, अपने एक रिश्तेदार की मोटरसाइकिल से 300 किमी का सफर तय करके भोपाल पहुंचे थे. ऐसे ही कुछ खाकपति उम्मीदवार मौजूदा Lok Sabha Election 2024 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. अब तक छह चरण के चुनाव की Nomination Process पूरी हो चुकी है. उम्मीदवारों के हलफनामे के मुताबिक पैसे के मामले में अब तक की सबसे कमजोर उम्मीदवार खीरी सीट पर पंचशिला आनंद हैं.
लोकसभा चुनाव में खाकपति उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है. उनके पास अगर कमी है तो पैसे की. हालांकि यह कमी उम्मीदवार के लिए नहीं, बल्कि उनके समर्थकों के लिए परेशानी का सबब बनती है. उम्मीदवारों की मुफलिसी का आलम यह है कि इनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के दौरान चाय नाश्ता का खर्च अपनी जेब से उठाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें, General Election 2024: छठे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
इसके बाद हरियाणा की रोहतक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह दूसरे सबसे खाकपति उम्मीदवार हैं. उनके हलफनामे के मुताबिक रणधीर सिंह के पास सिर्फ 2 रुपये हैं. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
पहले चरण के उम्मीदवारों में यूपी की मुजफ्फरनगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अंकुर सबसे कम संपत्ति के मालिक रहे. उनके पास कुल 1 लाख रुपये की संपत्ति है. दूसरे चरण के चुनाव वाली सीटों में यूपी की मथुरा सीट पर फकीरी का जीवन जी रहे स्वामी प्रवेशानंद किस्मत आजमा रहे हैं. वह मात्र 6 हजार रुपये के आसामी हैं. इसी चरण में गाजियाबाद सीट से 'Right to Recall Party की उम्मीदवार पूनम सक्सेना ने अपने पास महज 33 हजार रुपये होने का हलफनामा दिया है.
तीसरे चरण के चुनाव में सबसे कम संपदा वाले उम्मीदवार हंसू राम आगरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास महज 12 हजार 963 रुपये हैं. पांचवें चरण के उम्मीदवारों में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हमीरपुर सीट से धर्मराज हैं. अल हिंद पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज के पास सिर्फ 20 हजार 500 रुपये हैं.
छठे चरण वाली सीटों में मास्टर रणधीर सिंह के बाद प्रतापगढ़ सीट से उम्मीदवार रामकुमार यादव के पास कुल 1686 रुपये हैं. वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी के उम्मीदवार खिलखिलाकर ने अपनी कुल संपदा के रूप में 2000 रुपये का विवरण हलफनामे में पेश किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today