Ministers Oath : छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, ओपी चौधरी सहित नौ विधायक बने मंत्री

Ministers Oath : छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, ओपी चौधरी सहित नौ विधायक बने मंत्री

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुक्रवार को नए मंत्रियों की शपथ के साथ ही पूरी हो गई. नवगठित सरकार के सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण के लगभग एक सप्ताह बाद नाै विधायकों को राज्यपाल ने बतौर मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement
Ministers Oath : छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, ओपी चौधरी सहित नौ विधायक बने मंत्रीछत्तीसगढ़ में नवगठ‍ित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की.

रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नेताओं में वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के अलावा प्रशासनिक अधि‍कारी रहे ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े एवं टंकराम वर्मा शामिल हैं.

नए और पुराने चेहरे शामिल

सीएम साय ने अपनी कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों को समान प्रतिनिधित्व दिया है. एक ओर भाजपा की पिछली सरकारों में मंत्री रहे अग्रवाल, कश्यप और नेताम को जगह मिली है, वहीं Fresh Face के रूप में भटगांव सीट से विधायक लक्ष्मी रजवाड़े और रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी को शामिल किया गया है. पहली बार विधायक बनी रजवाड़े भाजपा सरकार की सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें, Paddy Procurement : केंद्रीय पूल के लिए छत्तीसगढ़ का 15 लाख टन उसना चावल लेगी एफसीआई

पहली बार विधायक बने टंकराम वर्मा शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं. शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए.

ये भी पढ़ें, Paddy Procurement : छत्तीसगढ़ में 'मोदी की गारंटी' पर काम शुरू, किसानों से धान खरीद की सीमा 21 क्विंटल तय

कैबिनेट का होगा एक और विस्तार

इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि जल्द ही सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने आने वाले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना से इनकार नहीं किया. कानूनी तौर पर छत्तीसगढ़ में सीएम सहित 13 मंत्री हो सकते हैं. इस प्रकार अगले मंत्रिमंडल के विस्तार में एक और विधायक को शपथ दिलाई जाएगी. सीएम, दो डिप्टी सीएम और नौ मंत्रियों वाली मौजूदा सरकार में कुल 12 चेहरे शामिल हो चुके हैं.

POST A COMMENT