जनता दल यूनाइटेड(जदयू) ने रविवार को बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जदयू ने इस बार दो मौजूदा सांसदों का नाम काट दिया है और उनकी सीट से दो दलबदलुओं को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि पार्टी ने एक बार फिर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को मुंगेर सीट से मैदान में उतारा है, जबकि लवली आनंद को शिवहर से टिकट मिला है. देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढी सीट से टिकट मिला है
वहीं, किशनगंज लोकसभा सीट पर जदयू ने मुजाहिद आलम को मैदान में उतारा है. यह एकमात्र सीट है, जो एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई थी. साथ ही पार्टी ने कुछ सीटों पर फेरबदल भी किया है. उसने सीतामढी और सीवान निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूदा सांसदों को बदल दिया है. अब विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढी लोकसभा सीट जदयू का प्रतिनिधित्व करेंगे. जबकि विजयलक्षी को सीवान सीट से मैदान में उतारा गया है. खास बात यह है कि विजयलक्षी अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ हाल ही में जदयू में शामिल हुई हैं और उन्हें टिकट भी मिल गया.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे धान क्रय केंद्र, किसानों को फसल बेचने में हो रही परेशानी
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद हैं. लवली आनंद हाल ही में जदयू में शामिल हुई हैं. इनको पार्टी ने शिवहर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है. बता दें कि बिहार में भाजपा, जदयू, एलजेपीआर, आरएलएम और हम पार्टी मिलकर चुनाव रही हैं. बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है, जिसके तहत बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बची हुई सीटों पर एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम, मांझी की पार्टी हम, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर चुनाव लड़ेंगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today