झारखंड पुलिस में बड़े पैमाने पर आने वाले दिनों में नियुक्ति की जाएगी. झारखंड पुलिस सिपाही भर्ती के लिए कुल 4919 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है. झारखंड पुलिस में सिपाही भर्ती की बहाली प्रक्रिया जुलाई 2024 में शुरू हो जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने झारखंड में पुलिस कॉन्सटेबल के पोस्ट के लिए अप्लाई किया है वो अब फिजिकल टेस्ट के लिए तारीखों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बरहेट में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में बड़े पैमाने पर झारखंड पुलिस में सिपाही की बहाली होगी. उन्होंने ने राज्य के युवाओं से इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
झारखंड में सिपाही भर्ती बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को टेस्ट में शामिल होने के लिए इन शर्तों को पूरा करना पड़ेगा तब जाकर वो फिजिकल फिटनेस टेस्ट में शामिल हो सकती है. पात्रता एवं शर्तों के अनुसार सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके सीने का माप न्यूनतम 81 सेंटीमीटर तक होना चाहिए. अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को लंबाई की सीमा में छूट गई है. उनकी न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि सीने की न्यूनतम चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलेगी 3 लाख रुपये की सब्सिडी, 'पहले आओ-पहले पाओ' की तर्ज पर तुरंत उठाएं लाभ
शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए शारीरिक मापदंडों को पूरा करना होगा और रनिंग टेस्ट पास करना होगा. इसके लिए सभी वर्ग के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी. पुरुषों को 10 किलोगीटर की दूर 60 मिनट में तय करनी होगी जबकि सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करनी होगी. महिला उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम लंबाई 148 सेंटीमीटर होना होगा. कुल रिक्तियों की संख्या के कुल तीन गुना अधिक फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भारत को 2030 तक गैर-कृषि क्षेत्र में हर साल पैदा करनी होगी 78.5 लाख नौकरियां: आर्थिक सर्वे
झारखंड सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. इसके लिए आवेदन भरने की शुरुआत 22 जनवरी 2024 से हुई थी और आवेदन भरने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2024 तक थी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मिला जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए किये गये आवेदन में से लगभग 1.44 लाख से ज्यादा आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today