सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. वहीं इस फिल्म में सियासत की बातें भरपूर हैं और साथ ही शाहरुख का स्वैग भी है. दक्षिण फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त समेत कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं. इस फिल्म में जवान के अलावा किसानों पर फोकस किया गया है, जो कई साल से सुनने को हमें मिल रहा है कि कर्जे के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. वहीं इन सबके पीछे सिस्टम को कसूरवार दिखाया गया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
किसान ‘जवान’ फिल्म को लेकर खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बड़े पर्दे पर किसी दिग्गज अभिनेता ने हमारी आवाज उठाई है. जो किसानों की असली दुर्दशा दिखाता है. मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान ने किसानों की बात की है. इससे पहले भी वो कई दफा किसानों की बात कर चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख किसानों को असली हीरो कहते दिखाई दे रहे हैं.
किसान का दर्द @iamsrk ने बड़े मंच पर उठाकर किसानों की आवाज़ को ताक़त दी है
— Israr Ahmad Advocate (@IsrarAhmadPbt) September 11, 2023
शुक्रिया शाहरुख़ ख़ान #Jawan #Srk #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/eDcwYXXdsM
दरअसल, इस पुराने वीडियो में शाहरुख खान किसानों को संबोधित करते हुए कहते हैं, "हमारे जो किसान भाई और बहन लोग हैं, जो आप लोग हैं महाराष्ट्र में वो असली हीरो हैं. आप बहुत मेहनत करते हैं. मैं दिल्ली और मुंबई का हूं तो मुझे शायद गांव के बारे में इतना ज्ञान भी नहीं है. लेकिन मैं समझ पाता हूं कि आप लोग बहुत मेहनत करते हैं. कड़ी धूप में बीज डालते हैं, उसके बाद सिंचाई, उपजाई और कटाई होती है."
किसानों के सम्मान में..
— Manu Azad (@manuazad_) February 5, 2021
शाहरुख खान के मैदान में...🚜
pic.twitter.com/x1uLKdzKHs
वीडियो में शाहरुख आगे कहते हैं, "यह सब होने के बावजूद भी कभी-कभी भगवान, अल्लाह और नेचर हमारा साथ नहीं देती और बारिश, पानी की प्रॉबलम हो जाती है. आप हीरो इसलिए हैं कि जिस चीज पर आप निर्भर हैं. जिस पर आपकी रोजी-रोटी चलती है. जिस चीज की वजह से हम लोग पल पाते हैं. वो जिस चीज पर आप निर्भर हैं कभी-कभी वो भी आपको नहीं मिली, तो आज आपने साबित कर दिया की उसको भी यानी पानी को भी आप खुद उपजा लेंगे, तो असली हीरो आप लोग हैं."
सोशल नेटवर्किंग साइट, एक्स (ट्विटर) पर सक्रिय रहने के लिए जाने जाने वाले शाहरुख खान नियमित रूप से अपने प्रशंसकों के लिए अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों से अपडेट पोस्ट करते रहते हैं. अभिनेता अपने आस-पास होने वाली घटनाओं पर भी अपनी राय और विचार व्यक्त करने के लिए भी ट्विटर का उपयोग करते हैं. इसी क्रम में अप्रैल, 2015 में शाहरुख खान ने किसानों की आत्महत्या को लेकर एक एक्स किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, “कोई भी खुद को नहीं मारता, अपना जीवन ख़त्म कर लेता है, वे ऐसा करते हैं ताकि दर्द ख़त्म हो जाए. एक क्षण रुकें, दर्द को महसूस करें, लाभ की तलाश न करें और आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करें!
“Nobody kills themselves 2 end their life, they do so 2 end the pain.” Take a moment,feel the pain not look for gain & stop the blame game!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2015
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today