scorecardresearch
IMD का गुजरात में सात दिनों तक बारिश का अलर्ट, गरबा के जश्न में रुकावट

IMD का गुजरात में सात दिनों तक बारिश का अलर्ट, गरबा के जश्न में रुकावट

अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव के मुताबिक वेलमार्क लो प्रेशर की वजह से गुजरात के कई जिलों में बारिश हो रही है. शुक्रवार और शनिवार को कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ अभी अगले सात दिनों तक कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है.

advertisement
गुजरात में बारिश का अलर्ट गुजरात में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुजरात में अगले दो दिन में भारी बारिश समेत सात दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नवरात्रि के दौरान गुजरात के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश की वजह से कई गरबा कार्यक्रमों में रुकावट भी पैदा हो रही है. नवरात्रि के आखरी दिन यानी आज भी मौसम विभाग ने गुजरात के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.

अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव के मुताबिक वेलमार्क लो प्रेशर की वजह से गुजरात के कई जिलों में बारिश हो रही है. शुक्रवार और शनिवार को कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ अभी अगले सात दिनों तक कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. रामाश्रय यादव ने कहा है कि अगले तीन दिन के लिए थंडरस्ट्रॉम (गरज) की वार्निंग भी जारी है. इस दौरान हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर  प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इसी के साथ मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने के लिए चेतावनी दी गई है.

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के मुताबिक, नवरात्रि के नौवें दिन यानी आज गुजरात के 30 जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र के जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली और दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, वापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है. 12 अक्टूबर के दिन सौराष्ट्र के जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली और दक्षिण गुजरात के सूरत, वापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Maize farming: रबी सीजन में मक्के की खेती से मुनाफा ज्यादा, जानिए क्यों है ये फायदेमंद फसल

शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटों में गुजरात के 19 जिलों के 77 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई है. इसमें 1 इंच से ज्यादा बारिश वाले 18 तालुका शामिल हैं. आज भी कई जिलों के तालुकाओं में सुबह से मध्यम बारिश जारी है. बता दें कि पूरे गुजरात में अब तक इस साल सीजन की कुल औसत बारिश 138.50 प्रतिशत दर्ज की गई है जिसमें सबसे अधिक बारिश कच्छ में 185 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 148 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 144 प्रतिशत, मध्य पूर्व गुजरात में 133 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 115 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)