कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ इलाकों और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरूआत की. इंदिरा गांधी रसोई गैस सिंलेंडर योजना के तहत 80 करोड़ रुपये डीबीटी किए. 47 करोड़ रुपये करीब 14 लाख स्कूली बच्चों को पालनहार योजना में डीबीटी किए. 47 करोड़ रुपये करीब 14 लाख स्कूली बच्चों को पालनहार योजना में डीबीटी किए.
फसल बीमा योजना में मोदी सरकार ने कंपनियों को फायदा दिया है. 35 हजार करोड़ रुपये का फायदा बीमा कंपनियों को हुआ है.
राजस्थान सरकार ने 21 लाख किसानों का 16 हजार करोड़ रुपये का लोन माफ किया है. केन्द्र सरकार से राज्य कुछ मांगता है तो कुछ नहीं देते. अगर आपसे नहीं होता तो कुर्सी से उतरो, हम चला कर दिखा देंगे. कांग्रेस ने 70 साल तक सरकार चलाई है. मोदी सरकार किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आई. किसानों दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहे. इसमें 750 किसान शहीद हो गए. एक बीजेपी मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप से कुचल दिया. लेकिन वे आज भी मंत्री पद पर बैठा है. मोदी सरकार ने ही कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे. लेकिन आम आदमी को बीजेपी लूटने वाली पार्टी है. ये काफिले वालों तुम इतना भी नहीं समझे लूटा है तुम्हें रहज़न ने रहबर के इशारे पर.
आप जनता से विनती है कि कांग्रेस पार्टी को जिताइए. आज जो सहूलियतें आपको मिल रही हैं. उससे भी ज्यादा मिलेंगी. ये मेरा वादा है. राजस्थान गरीब कल्याण के लिए एक रोल मॉडल राज्य है. राजस्थान सरकार ने 21 लाख किसानों का 16 हजार करोड़ रुपये का लोन माफ किया है. केन्द्र सरकार से राज्य कुछ मांगता है तो कुछ नहीं देते. अगर आपसे नहीं होता तो कुर्सी से उतरो, हम चला कर दिखा देंगे. कांग्रेस ने 70 साल तक सरकार चलाई है.
खड़गे ने जनता से पूछा- राजस्थान सरकार ने 500 रुपये का सिलेंडर किसने किया? भीड़ से जवाब आया- कांग्रेस ने. खड़गे ने कहा कि आपको बहुमत जनता के काम के लिए दिया है, लेकिन ये हमें ईडी, सीबीआई से डराते हैं. कभी धर्म के नाम पर वोट मांगते हो, कभी धर्म के नाम से डराते हो. देश को आजाद कराने वाले भी हम हैं. देश को बचाने वाले भी हम हैं. कांग्रेस के नेता लोग 14 साल तक जेलों में गए. जेलों में मरे. मुझे बताइए क्या जनसंघ, आरएसएस के लोग देश की आजादी के लिए लड़े? नहीं लड़े. आप जनता से विनती है कि कांग्रेस पार्टी को जिताइए. आज जो सहूलियतें आपको मिल रही हैं. उससे भी ज्यादा मिलेंगी. ये मेरा वादा है. राजस्थान गरीब कल्याण के लिए एक रोल मॉडल राज्य है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? कांग्रेस सबसे बड़ा लैंड रिफॉर्म लाई थी. कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने राजाओं की पेंशन बंद कर दी. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी 4500 किमी चले. उस यात्रा में गरीब, किसान, महिला, आदिवासी आए. हम भारत जोड़ो बोलते हैं तो वे हमेशा भारत तोड़ो कहते हैं. हमने एक दृष्टि से सोचने वाले लोगों को जोड़कर गठबंधन बनाया. उसका नाम इंडिया रखा. इससे वो घबरा गए. संविधान में इंडिया और भारत दोनों शब्द हैं. हम तो भारत जोड़ो पहले से बोल रहे हैं. बीजेपी लोगों को भ्रमित करती है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजस्थान के भीलवाड़ा में है. भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में खड़गे ने किसान सम्मेलन को संबोधित करने से पहले 931 करोड़ रुपए की योजनाओं का भी लोकार्पण किया. सरस डेयरी की आमसभा के मंच पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खड़गे का स्वागत किया.
देश के सबसे महंगे मसालों में शुमार केसर के पीछे चूहे पड़ गए हैं. बीते कुछ साल से चूहे केसर को ज्यादा ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. देश में सोने से भी ज्यादा महंगी केसर की खेती सिर्फ कश्मीर में ही होती है. लेकिन वहां के किसानों के सामने मौसम के साथ ही चूहों के रूप में एक नई परेशानी सामने आ गई है. एक चूहा इतने महंगे केसर का जानी दुश्मन बन गया है. जरा सा मौका मिलते ही चूहा केसर की फसल को खाने लगता है. चूहे खेत में बिल बना रहे हैं. खासतौर पर तब, जब पौधे पर फूल आने लगता है. आने वाले महीने अक्टूबर से कश्मीर में मौसम करवट बदलने लगेगा. सर्दी बढ़ने के साथ ही बर्फवारी का मौसम भी शुरू हो जाएगा. लेकिन इस दौरान केसर के खेत में बहुत सावधानी बरतनी होती है. सबसे खास काम ये होता है कि पिघली हुई बर्फ का पानी खेत में न भरने पाए. साथ ही इसी दौरान चूहे भी नम मिट्टी में बिल बनाकर केसर के पौधे और फूलों को खाकर नुकसान पहुंचाते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
15 साल से खेती को अलविदा बोल कर और कुक्कुट पालन से नाता जोड़कर किसान राकेश कुमार काफी खुश हैं. डेढ़ दशक पहले जब घर की रोजमरा की जरूरतें खेती से पूरी होने में दिक्कत आने लगी, तो इन्होंने मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया. लेकिन अब सोशल मीडिया से जानकारी लेकर मुर्गी पालन को छोड़ बत्तख पालन से जुड़ गए हैं. राकेश कुमार कहते हैं कि मुर्गी के व्यवसाय ने खेती की तुलना में अधिक कमाई करवाई. लेकिन कमाई का एक मोटा हिस्सा मुर्गियों की बीमारियों में लग जाया करता था. इसी को देखकर अब मुर्गी पालन की जगह बत्तख पालन करना शुरू किया है. किसान राकेश कुमार इसी के दम पर अपने जीवन को बेहतर करने के लिए निकले हैं. वे पिछले तीन महीनों से बत्तख पालन कर रहे हैं. मगर अभी तक बीमारी या अन्य चीजों में एक्स्ट्रा पैसा नहीं लगा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
समृद्ध किसान, खेत खलिहान. कांग्रेस फिर से मांगे किसान! सुबह-सुबह जब राजस्थान के लोगों ने अखबार हाथ में लिया तो पहले पन्ने पर इस स्लोगन के साथ हवा में हाथ लहराते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फोटो चस्पा था. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे पहली बार राजस्थान के भीलवाड़ा आ रहे हैं. इससे पहले वे पिछले साल 25 सितंबर को आए थे. तब सोनिया गांधी ने उन्हें विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए भेजा था. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो पिछले छह महीने से चुनावी मोड में हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब राहुल गांधी के अलावा आलाकमान से कोई सीनियर लीडर प्रदेश में आ रहा है. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी दो बार राजस्थान आए हैं. ऐसे में कांग्रेस जरूर चाहेगी कि इस मौके का जमकर फायदा उठाया जाए. कांग्रेस ने खड़गे के इस कार्यक्रम को किसान सम्मेलन का नाम दिया है. माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के बाद कांग्रेस का राजस्थान में चुनावी अभियान आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगा. इसीलिए सवाल मौजूं है कि क्या कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ मिलेगा? इसका जवाब जानने से पहले आपको यह बता देते हैं कि भीलवाड़ा में क्या-क्या कार्यक्रम होने हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली का मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य स्तर से 5 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. लेकिन दिल्लीवालों को आज बुधवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बुधवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री और न्यूानतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
उत्तर प्रदेश की मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसके चलते कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. वहीं कुछ जगहों पर मध्यम बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. लखनऊ सहित कई जनपदों में मंगलवार से ही बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम केंद्र के अनुसार 10 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बारिश की संभावना है. 6 सितंबर को लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. 7 और 8 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
किसान एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. खरीफ की तैयार हो रही फसल के लिए पानी की इन दिनों खास जरूरत है. ऐसे में इस सप्ताह बारिश नहीं हुई तो फसलों को नुकसान भी हो सकता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
पूसा इंस्टीट्यूट ने खरीफ और सब्जी फसलों को लेकर किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. साप्ताहिक मौसम पर आधारित यह एडवाइजरी 10 सितंबर तक के लिए है. इसमें खासतौर पर धान की फसल पर फोकस किया गया है, जो खरीफ सीजन की मुख्य फसल है. धान की फसल में इस वक्त कई तरह से रोग लगते हैं उसका मैनेजमेंट करने के लिए किसानों को सलाह दी गई है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले पांच दिन के मौसम को देखते हुए सभी खड़ी फसलों तथा सब्जियों में जरूरत के अनुसार सिंचाई करें. इसी के साथ खरपतवारों को कंट्रोल करने के लिए निराई-गुड़ाई का काम भी करें.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
देश के लगभग हर एक रसोई में हर रोज चीनी की खपत होती है. वहीं पिछले 15-30 दिनों में इसकी कीमतों में तेजी आई है. जिसका सीधा प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. दरअसल उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चीनी की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत मई में 42.38 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 43.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके अलावा, व्यापारियों को दशहरा और दिवाली के दौरान कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है. इसी बीच केंद्र सरकार चीनी के थोक विक्रेताओं पर स्टॉकहोल्डिंग लिमिट लगाने पर विचार कर रही है. वही सरकार चीनी की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए यह फैसला कभी भी ले सकती है. मालूम हो कि पिछले दो वर्षों में सूखे के प्रभाव के बीच चीनी पर आखिरी स्टॉक लिमिट 2016 में लगाई गई थी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
सात अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 साल बाद कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला लिया था. इस फैसले के तहत कृषि भूमि के दाम को 10 गुना तक बढ़ाया गया था. वहीं अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने की फाइल पर दो आपत्ति लगाकर दिल्ली सरकार को लौटा दी है. मालूम हो कि 2013 व 2015 में सरकार बनने के बाद से ही केजरीवाल सरकार कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. बीच में कोविड-19 आ जाने की वजह से सर्किल रेट बढाने की प्रक्रिया बाधित हुई. वही अब केजरीवाल सरकार ने कृषि भूमि के रेट नए सिरे से तय करने का फैसला किया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ इलाकों और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है.
बिहार के किसानों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, बुधवार सुबह राज्य के पटना, कैमूर,रोहतास जिले सहित कई जिलों में मध्यम बारिश होने से धान की सूख रही फसल को जीवनदान मिल गया है. बारिश होने से धान के पौधों में लग रहे रोग से भी किसानों को राहत मिलेगी.

Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today