दरिया बनी दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

दरिया बनी दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

दिल्ली में बुधवार से हो रही बारिश के कारण हर तरफ जलभराव हो गया है, सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
दरिया बनी दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाले में डूबने से मां-बेटे की मौतदिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली के लोगों के लिए अगस्त की शुरुआत अच्छी हुई. दिल्ली में जारी भारी बारिश के बीच आज भी भारी से अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली में आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने देर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज शाम को हुई भारी बारिश और कल भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे." बारिश के कारण बुधवार शाम को सड़कों पर भारी जलभराव और यातायात बाधित हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई. 

दिल्ली में बुधवार से हो रही बारिश के कारण हर तरफ जलभराव हो गया है, सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पीटीआई के मुताबिक मयूर विहार में तीन घंटे में 119 मिमी बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी और पालम में 43.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ेंः 'ऐसा लगा कि पूरा पहाड़ ही हमारे ऊपर गिर जाएगा', वायनाड हादसे के चश्मदीद ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

इधर दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. गाजीपुर में एक 22 वर्षीय महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में डूब गए इससे उनकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां-बेटा गाजीपुर इलाके के में खेड़ा कॉलोनी के पास एक साप्ताहिक बाजार में गए थे. करीब बजे वो फिसलकर एक निर्माणाधीन नाले में गिर गए. अधिकारी ने कहा कि दोनों को गोताखोरों और क्रेन की मदद से निकाला गया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः बाढ़-लैंडस्लाइड की चपेट में पूरा देश, वायनाड में 158 की मौत, पढ़ें मौसम की 10 बड़ी घटनाएं

दीवार गिरने से दो लोग घायल

वहीं उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में व्यक्ति मकान ढहने से घायल हो गया. दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारी के अनुसार घर गिरने की घटना रॉबिन सिनेमा के गांता घर के करीब सब्जी मंडी इलाके में हुई. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां भेजी गई. जहां पर मलबे से एक घायल व्यक्ति को निकाला गया. अधिकारी ने बताया की घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. वहीं दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में दीवार ढहने से एक महिला घायल हो गई. भारी बारिश के कारण करोल बाग मेट्रो स्टेशन और मार्केट एरिया में भी पानी भर गया है. इधर कोचिंग सेटर में हुई मौते के मामले में जहां पर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे वहां भी कमर तक पानी भर गया है. 

 

POST A COMMENT