KVK: आपके शहर में कृषि विज्ञान केंद्र कहां है? इन 7 आसान स्टेप्स में तुरंत पता लगाएं

KVK: आपके शहर में कृषि विज्ञान केंद्र कहां है? इन 7 आसान स्टेप्स में तुरंत पता लगाएं

देश में जितने भी कृषि विज्ञान केंद्र हैं वो स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े होते हैं विश्वविद्यालय में हो रहे नए शोध और किसानों के बीच एक कड़ी का कार्य करते हैं. देश में पहले कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना 1974 में पुड्डूचेरी में की गई थी

Advertisement
KVK: आपके शहर में कृषि विज्ञान केंद्र कहां है? इन 7 आसान स्टेप्स में तुरंत पता लगाएंकृषि विज्ञान केंद्र फाइल फोटो

देश में किसानों और कृषि के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं. कई सारे संस्थाएं विकसित की गई, ताकि किसानों तक आधुनिक तकनीक की खेती की जानकारी मिल सके. किसान बेहतर उत्पादन कर सके और अपनी आजीविका बेहतर कर सकें. इस उद्देश्य से देश में कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गई. कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए किसानों देश के किसानों को कृषि मे हो रहे नए शोध और आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाती है साथ ही उस तकनीक को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए किसानों को इन केंद्रों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है. 

देश में जितने भी कृषि विज्ञान केंद्र हैं वो स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े होते हैं विश्वविद्यालय में हो रहे नए शोध और किसानों के बीच एक कड़ी का कार्य करते हैं. देश में पहले कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना 1974 में पुड्डूचेरी में की गई थी. तब से लेकर आज तक देश में 717 कृषि विज्ञान केंद्र कार्य कर रहे हैं. आम तौर पर प्रत्येक जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र होता है, जो वहां कि कृषि भौगोलिक और पर्यावरण की स्थिति के अनुसार किसानों को खेती करने के बारे में जानकारी देता है. किसानों को प्रशिक्षण दिलाना और उन्हें उन्नत बीच के साथ आधुनिक तकनीक की जानकारी देना इनका कार्य है. 

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को इस साल दिए जाएंगे 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, निर्देश जारी

जानें यह आसान तरीका

ऐसे में किसानों को यह जानना जरूरी है कि आपके आस पास में सबसे नजदीकी कृषि विज्ञान कौन सा है. इन छह स्टेप्स में आप पता कर सकते हैं.

  • सबसे पहले केवीके के आधिकारीक पोर्टल पर जाएं. आप इस वेबसाइट को सर्च के माध्यम से आसानी से पा सकते हैं.
  • इसके बाद अपना नजदीकी केवीके देखने के लिए अपना निकटतम केवीके खोजें विकल्प पर जाएं.
  • केवीके पोर्टल के होमपेज पर ही किसानों को यह विकल्प दिखाई देगा. आम तौर पर "अपना निकटतम केवीके ढूंढें" या इसी तरह का विकल्प दिखाई देगा. 
  • इसके बाद आप आपके स्क्रीन पर अपना स्थान दर्ज करने का विकल्प आएगा. यहां पर आपको अपना स्थान विवरण दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है. जो बेहद आसान होता है. इसके बाद आप अपना अपना राज्य जिला चुनें या अपना पिन कोड दर्ज करें.
  • वेबसाइट पर इन सभी जानकारी को भरने के बाद आप सर्च के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद पोर्टल में आपके नजदीक केवीके की एक सूची प्रदर्शित हो जाएगी. 
  • इसके बाद केवीके विवरण की समीक्षा करें. यहां पर आपको आपको उनके नाम, पते और संपर्क जानकारी के साथ केवीके की एक सूची दिखाई देगी. यहां पर जो केवीके आपके लिए सबसे उपयुक्त होगी वह दिखाई जाएगी. 
  • इसके बाद आपके पास केवीके से संपर्क करें का विकल्प आएगा. एक बार जब आप अपने निकटतम केवीके की पहचान कर लेते हैं, तो आप आगे की सहायता के लिए या यात्रा की योजना बनाने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं.

 

POST A COMMENT