OMG! इस किसान ने उगा दिया 9kg का एक प्याज, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें Photo

OMG! इस किसान ने उगा दिया 9kg का एक प्याज, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें Photo

आपने अपनी जीवन में कई बड़ी-बड़ी सब्जियां खाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है 9 किलो का प्याज. दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के एक किसान ने 9 किलो का एक प्याज उगाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
OMG! इस किसान ने उगा दिया 9kg का एक प्याज, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें Photoकिसान ने उगा दिया 9kg का एक प्याज, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस रंग-बिरंगी दुनिया में बहुत कुछ मुमकिन है. ऐसी ही एक हकीकत यह भी है कि हाल ही में एक किसान ने इतना भारी प्याज उगाया कि लोग देखकर हैरान हो गए. दरअसल पिछले कुछ दशकों में कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं. ये समय का बदलाव ही है कि किसान अब पारंपरिक खेती छोड़ नए तकनीक की मदद से स्मार्ट खेती करने लगे हैं. इससे न केवल पैदावार बल्कि सब्जियों के आकार में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इस खबर में आपको एक ऐसा फोटो दिखने वाला है, जो इस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस फोटो को देखने के बाद आपको भी अपनी आंखो पर विश्वास नहीं होगा. साथ ही आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इस प्याज का वजन 9 किलो है. हां हमें पता है आपको आसानी से हमारी बातों पर विश्वास नहीं होगा. तो आप देखिए इस प्याज का वायरल फोटो.

प्याज का वजन है नौ किलो

आपने अब तक बड़े-बड़े प्याज तो देखें होंगे लेकिन कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक प्याज एक-दो नहीं बल्कि 9 किलो का भी हो सकता है. यह सुनकर सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि दुनियाभर लोगों को हैरानी हो रही है. ब्रिटेन के ग्वेर्नसे का एक माली 8.97 किलो का विशाल प्याज उगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है. इस खबर को शेयर करने के लिए हैरोगेट फ्लावर शोज ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने किसान की बेशकीमती प्रॉपर्टी यानी कि विशालकाय प्याज के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. साथ ही, उन्होंने गैरेथ ग्रिफिन की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह बड़े गर्व से बड़े प्याज को पकड़े हुए हैं.

9 किलो का प्याज
9 किलो का प्याज

फोटो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसको हैरोगेट फ्लावर शोज ने शेयर किया. इंस्टाग्राम पर हैरोगेट फ्लावर शोज ने लिखा, "आंखों में पानी ला देने वाला, विशाल प्याज एक नया रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इस पोस्ट पर अब तक सैकड़ों लाइक्स आ चुके हैं.

लोगों का क्या है रिएक्शन

दरअसल इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 16 सितंबर को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, "यह बहुत बड़ा प्याज है. दूसरे ने लिखा, यह देखना अद्भुत है, शाबाश. वहीं कई लोगों ने कहा क्या प्याज उगाया है. यह हर किसी के बस की बात नहीं है सुना था. वहीं एक शख्स ने लिखा हे भगवान, क्या यह भी संभव है.


 

POST A COMMENT