Diwali Whatsapp Status: इन बधाई संदेशों के साथ रोशन करें सबकी दिवाली, इन खूबसूरत कार्ड्स को बनाएं वाट्सऐप स्टेटस

Diwali Whatsapp Status: इन बधाई संदेशों के साथ रोशन करें सबकी दिवाली, इन खूबसूरत कार्ड्स को बनाएं वाट्सऐप स्टेटस

देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार खुशी का प्रतीक है. अगर आप दिवाली की शुभकामनाएं वाले खूबसूरत वाट्सऐप स्टेटस बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए है.

Advertisement
Diwali Whatsapp Status: इन बधाई संदेशों के साथ रोशन करें सबकी दिवाली, इन खूबसूरत कार्ड्स को बनाएं वाट्सऐप स्टेटसइन बधाई संदेशों के साथ रोशन करें सबकी दिवाली

देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार खुशी का प्रतीक है. हिंदू धर्म के अनुसार दिवाली के दिन भगवान राम के 14 वर्ष वनवास काटने के बाद अयोध्या वापस आने की खुशी और उनके स्वागत में दीप जलाकर दिवाली मनाई जाती है. त्रेता युग से ये परंपरा पूरे देश में चली आ रही है. इस वर्ष दिवाली 12 नवंबर 2023, रविवार को देशभर में बड़े ही धूमधाम, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है.

इस दिन लोग अपनों, रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के घर जाते हैं और मिठाईयां और उपहार देकर शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप दिवाली की शुभकामनाएं वाले खूबसूरत वाट्सऐप स्टेटस बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए है. यहां देखें बधाई संदेशों वाले वाट्सऐप स्टेटस. 

इन खूबसूरत कार्ड्स को बनाएं वाट्सऐप स्टेटस

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.

रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर में मनाएं खुशियां
हर घर में हो दिवाली.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!

खुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो.
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपके जीवन में Glow हो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान हो.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गई हैं चौखटें
आया है शुभ दीपावली का त्योहार
शुभ दीपावली!

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.

POST A COMMENT