शीतलहर की चपेट में दिल्ली, घने कोहरे के कारण 30 उड़ानें हुईं प्रभावित

शीतलहर की चपेट में दिल्ली, घने कोहरे के कारण 30 उड़ानें हुईं प्रभावित

आईएमडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शहरों जैसे मुरादाबाद और कानपुर में घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण विजिब्लिटी प्रभावित हुई है.

Advertisement
शीतलहर की चपेट में दिल्ली, घने कोहरे के कारण 30 उड़ानें हुईं प्रभावितDelhi Weather News

आईएमडी की तरफ से जारी किए सैटेलाइट तस्वीर के मुताबिक इनसैट 3डीआर सैटेलाइट इमेजरी में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे की परत फैली हुई है.आज दिल्ली में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. दिल्ली के कई क्षेत्रों से तस्वीरें सामने आई जिसमें दिल्ली घने कोहरे से ढंकी हुई दिखी. इसके अलावा पंजाब के मोगा में भी घना कोहरा दिखाई दे रहा है. वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के अलग-अलग हिस्से इंडिया गेट, सराय काले खां, एम्स, फदरगंज और आंनद विहार के इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा, इसके कारण विजिब्लिटी भी प्रभावित हुई. 

इधर मंगलवार रात को भी तापमान में कमी देखी गई.आधी रात के बाद शीतलहर में और तेजी आई. इससे बचने के लिए दिल्ली में घरों के बाहर रात बिताने वाले लोगों  ने अलग-अलग हिस्सों में बने रैन बसरों में शरण ली. आईएमडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शहरों जैसे मुरादाबाद और कानपुर में घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण विजिब्लिटी प्रभावित हुई है. एएनआई के मुताबिक मुरादाबाद के एक रिक्शाचालक ने कहा कि घने कोहरे के कारण दिखाई नहीं दे रहा है इससे रिक्शा चलाना मुश्किल हो गया. इसके अलावा आम दिनों की तुलना में सवारियों की भी आवाजाही कम हो रही है. देखने में परेशानी होने के कारण चलना भी जोखिम भरा हो सकता है. इसके अलावा ठंड भी सामान्य से अधिक है. 

ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु में बारिश से आलू की फसल तबाह, किसानों के लिए लागत निकालना हुआ मुश्किल, जानें ताजा मंडी भाव

हवाई सेवा पर पड़ा है असर

वहीं वहां के चौकीदार ने कहा कि तापमान में गिरावट के कारण ठंड बहुत बढ़ गई है. इसके चलते रात में काम करना काफी मुश्किल भरा हो गया. कोहरे के कारण कुछ दिखाई भी नहीं देता है.वहीं मुरादाबाद में इतनी ठंड की लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव  का सहारा लेना पड़ रहा है. कई इलाकों में लोग आग को घेर कर बैठे हुए दिखाई दिए. इस बीच दिल्ली में हवाई यात्रा पर भी कोहरे का असर पड़ा है. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण मंगलवार को दिन के वक्त और भी उड़ाने प्रभावित हो सकती है. दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ से दिए गए यात्री सलाह में कहा गया है कि जो उड़ाने CAT III के अनुरुप नहीं है उनकी उड़ान प्रभावित हो रही है. बाकी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ जारी है. यात्रियों से अनुरोध हैं कि यात्रा करने से पहले अपने फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी हासिल कर ले. 

ये भी पढ़ेंः Wheat Disease: इस वजह से पीली पड़ जाती हैं गेहूं की पत्तियां, इस परेशानी से बचने का उपाय जानिए

स्वास्थ्य पर पड़ता है कोहरे का असर

इसके अलावा आईएमडी ने घने कोहरे कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने वाले गंभीर प्रभाव की जानकारी दी है. आईएमडी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि घने कोहरे में पार्टिकुलेट मैटर और अन्य प्रदूषक होते हैं. जो फेफड़ों में जमा हो जाते हैं. जिससे फेफड़ों की कार्यक्षमता घट जाती है, इससे सांस लेने में तकलीफ, घरघराट और खांसी होती है. इसके अलावा कोहरे के कारण आंखों कि झिल्लियों में जलन पैदा हो सकती है. जिससे कई प्रकार के संक्रमण हो सकते हैं. आंखों में सूजन आ सकती है साथ ही लाल भी सकते हैं. 
 

 

POST A COMMENT