Lok Sabha Election के रूप में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की लगातार कम हो रही भागीदारी, एक तरफ चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, वहीं, छत्तीसगढ़ में Voter Turnout बढ़ना सकारात्मक संकेत है. तीसरे चरण में मंगलवार को हुए मतदान में 11 राज्यों की 93 Lok Sabha Seats का मत प्रतिशत 65.68 रहा. इसमें छत्तीसगढ़ की 7 सीटों की भागीदारी 72 प्रतिशत रही. जबकि यूपी और बिहार में मतदान का प्रतिशत 57 और 59 तक ही पहुंच पाया. अब तक हुए 3 चरण के मतदान में लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 20 राज्यों की 283 सीटों पर मतदान हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. आदिवासी बहुल इस राज्य में शुरुआती 3 चरण में मतदान कराया गया. इनमें Naxal Effected बस्तर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जबकि शेष 3 सीटों पर 26 अप्रैल को और 7 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हो गया.
ये भी पढ़ें, General Election 2024 : तीसरे चरण के मतदान में भी यूपी, बिहार रहे फिसड्डी, असम और बंगाल ने बाजी मारी
उन्होंने Election Process में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और केन्द्रीय सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस बल के जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य के उत्साही मतदाताओं के प्रति भी उन्होंने कृतज्ञता ज्ञापित की है.
राजनीतिक तौर पर सबसे ज्यादा जागरूक मतदाताओं वाले राज्य माने गए यूपी और बिहार में पिछले 3 चरण के मतदान में Voter Turnout का कम होना चिंता का विषय है. हालांकि Eastern State पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में असम में रिकॉर्ड मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें, General Election: चौथे चरण में 1700 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में, तेलंगाना अव्वल
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान असम (85.45 प्रतिशत) में हुआ. जबकि पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर 77.43 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब है कि तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर कुल 1331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया.
तीसरे चरण में सबसे कम मतदान 57.55 प्रतिशत यूपी की 10 सीटों पर हुआ. वहीं बिहार की 5 सीटों का मत प्रतिशत 59.14 ही रहा. कम मतदान वाले राज्यों में गुजरात भी शामिल है. गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कुल 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
इसके अलावा गोवा में 76.06 प्रतिशत और कर्नाटक की 14 सीटों पर 71.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. तीसरे चरण में एमपी की 9 सीटों पर 66.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today