MSP पर 1 करोड़ कपास गांठ की खरीद पूरी, टॉप पर तेलंगाना तो दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र

MSP पर 1 करोड़ कपास गांठ की खरीद पूरी, टॉप पर तेलंगाना तो दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र

साल 2019-20 के बाद सीसीआई ने दूसरी बार सबसे अधिक कपास की खरीद की है. उस साल 1.05 करोड़ गांठों की खरीद की गई थी. इसी के साथ देश में कुल पैदा होने वाली कपास उपज का एक तिहाई हिस्सा सीसीआई ने खरीद लिया है. इस बार कपास उत्पादन में गिरावट की आशंका जताई गई है.

Advertisement
MSP पर 1 करोड़ कपास गांठ की खरीद पूरी, टॉप पर तेलंगाना तो दूसरे नंबर पर महाराष्ट्रएमएसपी पर कपास की खरीद में तेजी

भारतीय कपास निगम (CCI) की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कपास की खरीद 2024-25 मार्केटिंग सीजन के लिए 1 करोड़ गांठ (प्रत्येक 170 किलोग्राम) तक पहुंच गई है. तेलंगाना उन राज्यों की लिस्ट में सबसे ऊपर है जहां अधिकतम मात्रा में खरीद की गई है, इसके बाद सरकारी खरीद में महाराष्ट्र और गुजरात हैं.

खरीद के बारे में जानकारी देते हुए सीसीआई के चेयरमैन ललित कुमार ने कहा, अभी तक 1 करोड़ गांठों की खरीद पूरी हो चुकी है और खरीद का काम अभी जारी है. 26 मार्च तक तेलंगाना में 40.38 लाख गांठ, महाराष्ट्र में 29.34 लाख गांठ, गुजरात में 14.1 लाख गांठ और कर्नाटक में 5.22 लाख गांठ कपास की खरीद की गई. मध्य प्रदेश में 3.95 लाख गांठ जबकि आंध्र प्रदेश में 3.83 लाख गांठ की खरीद की गई है.

सीसीआई ने तेज की खरीद

साल 2019-20 के बाद सीसीआई ने दूसरी बार सबसे अधिक कपास की खरीद की है. उस साल 1.05 करोड़ गांठों की खरीद की गई थी. इसी के साथ देश में कुल पैदा होने वाली कपास उपज का एक तिहाई हिस्सा सीसीआई ने खरीद लिया है. इस बार कपास उत्पादन में गिरावट की आशंका जताई गई है. पहले लगभग 3 करोड़ गांठों का अनुमान था जिसे घटाकर 294 लाख गांठ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दलहन और तिलहन की तरफ रुख कर रहे किसान, क्या कम हो जाएगा कपास का दायरा! 

उधर,मंगलवार को संसद को बताया गया कि केंद्र सरकार ने इस साल 25 मार्च तक किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 99.41 लाख गांठ कपास की खरीद की है, जबकि बाजार में कुल 260.11 लाख गांठ कपास की आवक हुई है. इसी तरह, सरकार ने 2023-24 में कपास सीजन के दौरान किसानों से कपास खरीदने के लिए MSP स्कीम के तहत 11,712 करोड़ रुपये खर्च किए.

सरकार ने भी दी जानकारी

कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि भारतीय कपास निगम (CCI) ने किसानों की सहायता की और MSP स्कीम के तहत 32.84 लाख गांठें खरीदीं, जिससे सभी कपास उत्पादक राज्यों में लगभग 7.25 लाख कपास किसानों को लाभ हुआ. सरकार कपास किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए MSP देती है और उचित औसत गुणवत्ता (FAQ) कपास की कीमतों के MSP से नीचे गिरने की किसी भी स्थिति में उन्हें कम दाम पर बिक्री से बचाती है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने बढ़ाया BG-II कपास बीज का दाम, फिर भी नहीं होगी लागत की भरपाई!

मंत्री ने कहा कि सरकार के जरिये की गई खरीद से कीमतों को एमएसपी स्तर से नीचे गिरने से रोका जा सकता है. इसके अलावा, भारतीय कपड़ों की वैश्विक ब्रांडिंग के लिए, सरकार ने प्रीमियम क्वालिटी वाले भारतीय कपास को एक खास पहचान देने के लिए कस्तूरी कपास को भारत के ब्रांड ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर किया है, मंत्री ने कहा. कपास किसानों को दिया जाने वाला समर्थन भारत के कपड़ा निर्यात की वृद्धि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

 

POST A COMMENT