बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में पास कैंडिडेट का 5 जून से होगा इंटरव्यू, BPSC ने जारी की ये जरूरी सूचना

बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में पास कैंडिडेट का 5 जून से होगा इंटरव्यू, BPSC ने जारी की ये जरूरी सूचना

आयोग ने अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए सभी मूल प्रमाण-पत्रों और संबंधित डाउनलोडेड वाटरमार्क्ड दस्तावेज/प्रमाण-पत्र के साथ दिए गए समयानुसार उपस्थित होने की सलाह दी है. आयोग ने 17 मई को ‘बिहार कृषि सेवा’ के अलग-अलग पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.

Advertisement
बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में पास कैंडिडेट का 5 जून से होगा इंटरव्यू, BPSC ने जारी की ये जरूरी सूचनाबिहार कृषि सेवा की परीक्षा

बिहार कृषि विभाग के अंतर्गत ‘बिहार कृषि सेवा’ के अलग-अलग पदों पर नियुक्ति को लेकर एक जरूरी खबर है. ये खबर उनके लिए है जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है और इंटरव्यू में शामिल होना है. बिहार लोक सेवा आयोग यानी कि BPSC ने कहा है कि कृषि विभाग की ओर से लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) से पहले दस्तावेज सत्यापन यानी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके लिए विभाग ने पांच जून से 15 जून तक डेट निर्धारित किया है. इसका विस्तृत कार्यक्रम BPSC ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी 29 मई से अपने लॉगिन पासवर्ड से अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद वाटरमार्क दस्तावेज और प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्र और उसकी डाउनलोड की हुई वाटरमार्क कॉपी के साथ साक्षात्कार के समय उपस्थित होना पड़ेगा.

यहां करें प्रमाण पत्र डाउनलोड

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) और सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) पदों के लिए सिर्फ 15 जून को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने लॉग-इन पासवर्ड से अपने डैशबोर्ड में लॉग-इन करने के बाद वाटरमार्क्ड दस्तावेज और प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बेहतर फलन के लिए पपीता में जरूरी है रोग प्रबंधन, यहां पढ़े रोगों से बचाव का तरीका

अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

आयोग ने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सभी मूल प्रमाण-पत्रों और संबंधित डाउनलोडेड वाटरमार्क्ड दस्तावेज/प्रमाण-पत्र के साथ दिए गए समयानुसार उपस्थित होने की सलाह दी है. बताते चलें कि आयोग ने 17 मई को ‘बिहार कृषि सेवा’ के अलग-अलग पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. वहीं लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है.

इतने पदों पर हुई थी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 318 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिखित परीक्षा की रिजल्ट अब जारी हो चुका है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बीएससी निर्धारित है. अभ्यर्थी को हॉर्टिकल्चर इन बीएससी या एग्रीकल्चर साइंस में डिग्रीहोल्डर होना चाहिए.

इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु को बढ़ाकर 40 वर्ष रखा गया है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तारीख 21 मार्च रखी गई थी.

POST A COMMENT