देश की सबसे युवा सांसद संजना जाटव एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. सांसद का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें इस बार सांसद अपनी सास के साथ खेत में काम करती नजर आईं. वे अपनी सादगी के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहती हैं. पहले भी कई बार वो अपने अनोखे अंदाज के चलते देश भर में चर्चा का विषय रह चुकी हैं.
देश की सबसे युवा सांसद संजना जाटव का ससुराल अलवर जिले के खेड़ली क्षेत्र के समूची गांव में है. संजना जाटव अपनी सादगी के चलते हमेशा से चर्चा में रहती हैं. विधायक का चुनाव होने के बाद भरतपुर से सांसद बनकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. जीत के बाद देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में कांग्रेस नेताओं ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. चुनाव प्रचार हो या उसके बाद का काम, हमेशा से ही संजना जाटव अपने बयान और अपनी सादगी के चलते चर्चा में रहती हैं.
बीते कुछ समय पहले संजना जाटव ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात अपने पति को अपना पीएसओ लगाया. इसके बाद उनकी चर्चा होने लगी. वहीं अब संजना जाटव अपनी सास के साथ खेत में काम करती हुई नजर आई हैं. खेत में काम करते हुए संजना जाटव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सांसद अपनी बुजुर्ग सास के साथ खेत में बाजरे की बालियों को इकट्ठा करती हुई दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
पहले भी 'आजतक' को दिए इंटरव्यू में संजना जाटव बोल चुकी हैं कि वो घर पर सामान्य बहू की तरह जीवन यापन करती हैं. अपने परिवार को पूरा समय देती हैं. घर का सारा काम करती हैं. सांसद ने कहा कि उनके पति उनकी ताकत हैं. उनके पति के कारण वो आज सांसद बनी हैं. वो चाहती थीं कि उनके पति उनके साथ हमेशा रहें. इसलिए उन्होंने अपने पति को अपना पीएसओ लगवाया है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट के बीच तेज बारिश जारी, अगले 24 घंटे राहत के आसार नहीं
कुछ दिन पहले अलवर जिला परिषद की बैठक में सांसद और कठूमर विधायक की वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. सामान्य ग्रामीण महिला की तरह खेत में काम करते हुए संसद का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. संजना जाटव सांसद और विधायक रहने से पहले भी राजनीति में सक्रिय रही हैं और उनका वीडियो वायरल होता रहा है. तब वे पार्षद थीं और लोगों की सेवा में हमेशा लगी रहती थीं. वे कठूमर से विधायक रही हैं और जब उन्होंने सबसे कम उम्र का सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाया, तब से उनकी सुर्खियां और भी बढ़ गईं.(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today