Bengaluru weather: कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट के बीच तेज बारिश जारी, अगले 24 घंटे राहत के आसार नहीं

Bengaluru weather: कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट के बीच तेज बारिश जारी, अगले 24 घंटे राहत के आसार नहीं

मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकुरु, मैसूरु, कोडागु, चिक्कमगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्कबल्लापुरा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो मौसम की खराब स्थिति को दर्शाता है और इससे रोजमर्रा के कामकाज में बाधा आ सकती है.

Advertisement
कर्नाटक के कई जिलों में येलो अलर्ट के बीच तेज बारिश जारी, अगले 24 घंटे राहत के आसार नहींबेंगलुरु में बारिश (सांकेतिक तस्वीर)

बेंगलुरु में तेज बारिश जारी है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत मध्य और दक्षिणी इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र भारी बारिश का कारण बना. उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तरी इलाकों के अगले 24 घंटों में इसी तरह का मौसम रहेगा. एक अधिकारी ने बताया, "यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी." बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगने से बेंगलुरु में छात्रों और ऑफिस जाने वालों को खास तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ा. कई निचले इलाकों में पानी भर गया.

मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में शहर में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकुरु, मैसूरु, कोडागु, चिक्कमगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्कबल्लापुरा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो मौसम की खराब स्थिति को दर्शाता है और इससे रोजमर्रा के कामकाज में बाधा आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Haryana: पराली जलाने के आरोप में किसान पर केस दर्ज, सोनीपत में भी बढ़े मामले

इन परेशानियों को कम करने के लिए बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका यानी कि BBMP ने कई उपायों की घोषणा की है. बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त तुषार गिरिनाथ ने शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तैयारी के साथ काम करने के निर्देश दिए है. बीबीएमपी के अंतर्गत अलग-अलग मामलों को लेकर आज वर्चुअली आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है और सभी अधिकारी सतर्कता के साथ काम करें. 

तुषार गिरिनाथ ने कहा, कहीं भी कोई समस्या न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. बाढ़ संभावित क्षेत्रों के पास सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो स्थानीय लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.

सड़कों पर जलभराव रोकने के उपाय

लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर जलभराव होने से यातायात अधिक होगा. इसे देखते हुए सड़क विभाग के अधिकारी सभी प्रमुख सड़कों का निरीक्षण कर जलभराव रोकने के लिए उचित उपाय करें. उन्होंने निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर झंझरी के पास जमा कचरे को साफ करने और बारिश के पानी को साइड की नालियों में सुचारू रूप से गिराने के निर्देश दिए. बारिश के कारण रुका हुआ पानी, पेड़ और टहनियां गिरने जैसी समस्याओं के संबंध में आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं. रॉयल कनाल में पानी का प्रवाह सुचारू रूप से जारी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त ने सुझाव दिया कि अधिकारी उचित कार्रवाई करें, ताकि कहीं कोई समस्या न हो.

ये भी पढ़ें: पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान में जल रही है पराली पर दिल्ली में प्रदूषण पर है नियंत्रण, जानें क्यों

शहर में बारिश के कारण पेड़ काटने वाली टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों से शिकायत मिलते ही मौके पर जाकर गिरी टहनियों की सफाई करें. शहर के 8 जोन में 8 कंट्रोल रूम हैं और निगम मुख्यालय में 1 कंट्रोल रूम है. बारिश के कारण अगर कोई परेशानी होती है तो लोग तुरंत निगम के फ्री हेल्पलाइन नंबर 1533 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. ऐसी शिकायतों को संबंधित सेक्टर और अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा और समस्या का जल्द समाधान करने का काम किया जाएगा.

 

POST A COMMENT