यूपी में इन दिनों 22 जनवरी को आयोजित होने वाले 'रामोत्सव' की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. अयोध्या में इनके बीच तमाम कीर्तिमान भी बन रहे हैं. पिछले साल दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव के आयोजन में एक स्थान पर सर्वाधिक दीपक जलाए जाने का विश्व रिकॉर्ड Guinness Book में दर्ज किया गया था. अब 22 जनवरी काे अयोध्या के नाम एक और विश्व कीर्तिमान Guinness World Record में दर्ज किया जाएगा. यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी 'सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन' बनाने का होगा. फिलहाल सऊदी अरब में दुनिया की सबसे लंबी 'सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट लाइन है. मगर अब अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी की दूरी को 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर कवर किया गया है.
यूपी सरकार की ओर से बताया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में आधुनिक शहरी सुविधाओं को 'UPNEDA' द्वारा विस्तार दिया जा रहा है. इसके तहत यूपी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) दुनिया की सबसे बड़ी Solar Powered Street Lights Line परियोजना को अंजाम दे रही है.
ये भी पढ़ें, Solar Tree की दूधिया रोशनी से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, कीमत और खासियत जाकर रह जाएंगे दंग
अयोध्या में यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि प्रभु श्री राम सूर्यवंशी थे. इसलिए राम की नगरी अयोध्या के विकास में भी सूर्य की आभा को प्रमुखता देने के मकसद से सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है. इसके फलस्वरूप अयोध्या में सोलर लाइट से जगमगाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा कॉरिडोर बनाया गया है.
दुनिया भर में विश्व कीर्तिमान को दर्ज करने वाली संस्था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम 22 जनवरी को अयोध्या के इस दावे की पुष्टि करके इस रिकॉर्ड को दर्ज करेगी. पाण्डेय ने बताया कि इस परियोजना के तहत कुल 10.15 किमी के स्ट्रेच में स्मार्ट टेक्नोलॉजी से युक्त 470 सोलर लाइट लगाई जानी है. अब तक 310 लाइट लग चुकी हैं. अब 160 लाइट ही लगना शेष हैं. इन्हें भी 22 जनवरी से पहले लगा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान सबसे ज्यादा दीप जलाने का रिकॉर्ड पहले ही गिनीज बुक में दर्ज किया जा चुका है. साल 2023 में दीपावली के अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के 25000 वॉलंटियर्स ने अयोध्या में 22.23 लाख दीपक जलाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था.
गिनीज बुक में अभी सबसे बड़े सोलर लाइट कॉरिडोर के रूप में फिलहाल सऊदी अरब के मलहम का नाम दर्ज है. यहां साल 2021 में 'लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स' लगाई गई थीं. मलहम में 9.7 किमी स्ट्रेच में 468 सोलर लाइट लगाई गई हैं. अब अयोध्या में 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड लाइट लगाकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जाएगा.
इस दिशा में स्थानीय प्रशासन, यूपीनेडा के अधिकारियों और गिनीज बुक के साथ लगातार संपर्क में हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से अयोध्या के दावे को गिनीज बुक संस्था के पास भेज दिया गया है. इसके जवाब में संस्था की ओर से बताया गया है कि इस दावे की पुष्टि के लिए गिनीज बुक की टीम 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today