scorecardresearch
Punjab: बठिंडा में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर बोला हमला, धान नीलामी के दौरान हुई झड़प

Punjab: बठिंडा में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर बोला हमला, धान नीलामी के दौरान हुई झड़प

पुलिस ने बताया कि किसान यूनियन के लोगों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर हमला बोला. इसमें तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. इस हमले में एक एएसआई घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

advertisement
बठिंडा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है बठिंडा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है

पंजाब के बठिंडा में धान खरीद के दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिप पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई के जख्मी होने की खबर है. किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जान से मारने की नीयत से तेजधार हथियारों से पुलिस सब इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया. इस हमले में एएसआई घायल हैं जिन्हें पुलिस टीम ने इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ने बताया कि गांव रायके कलां में धान की बोली लगने के दौरान किसान यूनियन ने नायब तहसीलदार और इंस्पेक्टर का घेराव किया जिसके बाद पुलिस पार्टी वहां पहुंची. इस दौरान किसानों से अपील की गई कि जिन अधिकारियों को उन्होंने बंदी बनाया है, उन्हें छोड़ दिया जाए लेकिन किसान यूनियन ने बात नहीं सुनी. इसके बाद किसानों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. फिलहाल एक पुलिसकर्मी जख्मी है जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. 

जान से मारने की नीयत से हमला

पुलिस ने बताया कि एएसआई पर जान से मारने की नीयत से तेज धार हथियारों से हमला किया गया. इस घटना के बाद पुलिस की ओर से जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि भारतीय किसान एकता उग्रहां ने पुलिस पार्टी पर तेजधार हथियारों से हमला किया है. इस बारे में हरभंस सिंह धालीवाल, डीएसपी बठिंडा ने पूरी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: धान की कटाई में देरी के बावजूद गेहूं-चना और सरसों की बुवाई पटरी पर, कृषि सचिव बोले- खाद की मांग में तेजी 

सोमवार शाम बठिंडा की एक मंडी में स्थिति तब बिगड़ गई जब किसानों के समूह ने धान खरीद के मुद्दे पर एक फूड इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार को बंदी बना लिया. जब पुलिस इन दोनों लोगों को छुड़ाने गई तो किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला बोल दिया. इस घटना में कल शाम को तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. आरोप है कि किसानों के समूह ने पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

धान नीलामी के दौरान हुई झड़प

बठिंडा के रायके कलां गांव की अनाज मंडी में नीलामी के दौरान धान की फसल में नमी की मात्रा की सीमा के मुद्दे पर कुछ किसान विरोध कर रहे थे. तभी उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया. पुलिस ने बताया कि जब नायब तहसीलदार फूड इंस्पेक्टर को छुड़ाने वहां गए तो प्रदर्शनकारी किसानों ने उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम दोनों अधिकारियों को छुड़ाने के लिए अनाज मंडी पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने उन्हें जाने देने से इनकार कर दिया. 

ये भी पढ़ें: हर‍ियाणा ने हास‍िल क‍िया देश में धान खरीद का सबसे ज्यादा लक्ष्य, आख‍िर क‍िन वजहों से म‍िली सफलता? 

जब पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को छुड़ाने की कोशिश की तो किसानों ने उनसे झड़प की. अधिकारियों ने बताया कि झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो पुलिस वाहन डैमेज हो गए. बाद में पुलिस टीम दोनों अधिकारियों को छुड़ाने में सफल रही. उन्होंने बताया कि घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल ले जाया गया. इन घायलों में एक एएसआई भी हैं जिनका इलाज चल रहा है.