Advertisement

Agriculture News : 15 नवंबर को जनजातीय समूह के लिए विकास मिशन शुरू करेंगे पीएम मोदी

क‍िसान तक Delhi | Nov 14, 2023, 7:00 AM IST

Agriculture News Live, aaj ka mausam, today weather in my area, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Odd Even in Delhi, Stubble burning, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

Agriculture News Live UpdatesAgriculture News Live Updates

बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात बन सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 14 नवंबर के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनेगा. यह लो प्रेशर एरिया पश्चिम-उत्तर की बढ़ेगा और 16 नवंबर को मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर विक्षोभ के रूप में एक्टिव हो सकता है. आईएमडी ने कहा है कि इस मौसमी बदलाव की वजह से 14 नवंबर से दक्षिण भारत के इलाकों में बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि 13 नवंबर दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates. 

6:13 PM(एक वर्ष पहले)

केला उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि का बड़ा प्लान तैयार

Posted by :- prachi

केंद्र सरकार ने अनुमान लगाया है क‍ि भारत अगले 5 वर्षों में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के केले का निर्यात करने में सक्षम हो सकता है. इससे 25,000 से अधिक किसानों की आय में वृद्धि होगी. एप‍िडा ताजे फलों के निर्यात की संभावनाओं को बढ़ा रहा है. इसके ल‍िए नीदरलैंड को आईएनआई फार्म्स द्वारा समुद्री मार्ग से ताज़े केलों की पहली परीक्षण खेप के निर्यात की सुविधा प्रदान की है. नीदरलैंड के लिए केले के एक कंटेनर की पहली निर्यात खेप को 9 नवंबर, 2023 को महाराष्ट्र के बारामती से झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यूरोप में केले की परीक्षण खेप एप‍िडा से रज‍िस्टर्ड 'आईएनआई फार्म्स' द्वारा किया गया था, जो भारत से फलों और सब्जियों का एक शीर्ष निर्यातक है और उनकी उपज दुनिया भर के 35 से अधिक देशों में निर्यात की जा रही है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

5:41 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए चालू की गईं 500 एंटी स्मॉग मशीनें

Posted by :- prachi

दिवाली के एक दिन पहले हुई बारिश से मिली राहत दिवाली में पटाखे जलाने से खत्म हो गई और पहले की तरह ही फिर से धुंध छा गई है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जगहों पर 500 से ज्यादा एंटी स्मॉग मशीनों को लगाने का फैसला किया है, कुछ जगह सोमवार से इन मशीनों को चालू भी कर दिया गया है. यह एंटी स्मॉग मशीनों को हाईराइज इमारतों, कार्यालयों और सड़कों पर तैनात की गई हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखे नहीं जलाने वालों को बधाई दी तो दिल्ली में फिर से स्मॉग बढ़ने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार प्रदूषण बढ़ाने का आरोप लगाया. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

5:03 PM(एक वर्ष पहले)

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा ओबीसी समुदाय का किया विरोध

Posted by :- prachi
4:54 PM(एक वर्ष पहले)

UP के हजारों किसानों के खाते में नहीं आएगी PM Kisan की 15वीं किस्त, जानें क्यों?

Posted by :- prachi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने सारी तैयारी कर ली है. लेकिन, इस बार उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हजारों किसान 15वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि इन किसानों ने अपना आधार नंबर अभी तक खाते से लिंक नहीं करवाया है. अगर किसान 15वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फटाफट आधार नंबर अकाउंट से लिंक करा लें. साथ ही सभी किसान ई-केवाईसी का प्रोसेस भी पूरा कर लें. जिले के उप कृषि निदेशक का कहना है कि मऊ जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत लाभार्थियां की संख्या  2 लाख 90 हजार 513 है. लेकिन इनमें से अभी तक 2 लाख 81 हजार 109 किसानों ने ही ई-केवाईसी किया है. ऐसे में जिले के 9185 किसानों के आधार नंबर ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं. अगर ये किसान ई-केवाईसी नहीं करते हैं, तो उनके खाते में 15वीं किस्त की राशि नहीं पहुंचेगी. वहीं, जिले के उप कृषि निदेशक सत्येंद्र चौहान का कहना है कि जिले से बाहर रहने वाले किसानों ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं किया है. ऐसे में इन किसानों के पास अभी भी समय है. वे घर के पास स्थित जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

4:42 PM(एक वर्ष पहले)

पतंजलि 20 मीट्रिक टन चावल नेपाल को निर्यात करेगा

Posted by :- prachi

केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बरकरार रखने के साथ ही चावल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिंबध लगा रखा है. लेकिन, पतंजलि आयुर्वेद को 20 मीट्रिक टन चावल निर्यात की मंजूरी सरकार ने दी है. दरअसल, यह मंजूरी इसलिए दी गई है क्योंकि पतंजलि नेपाल के भूकंप प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए यह चावल भेज रहा है, न कि व्यापार के लिए. सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए नेपाल को 20 मीट्रिक टन गैर बासमती चावल दान के रूप में भेजने की अनुमति दे दी है. सरकार ने गैर बासमती सफेद चावल पर लगी निर्यात रोक से पतंजलि आयुर्वेद को छूट प्रदान दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भूकंप पीड़ितों के लिए नेपाल को दान के रूप में 20 मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात के लिए प्रतिबंध से एक बार छूट दी गई है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

4:16 PM(एक वर्ष पहले)

15 नवंबर को जनजातीय समूह के लिए विकास मिशन शुरू करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Ravi Singh

आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक बड़े कदम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन शुरू करेंगे. आजादी के बाद से अपनी तरह के पहले मिशन में मोदी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस पर पीवीटीजी के विकास और आदिवासियों के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है: सूत्रों के हवाले से ANI

3:46 PM(एक वर्ष पहले)

सीएम शिवराज ने लाडली योजना को लेकर महिलाओं को दिलाया भरोसा

Posted by :- Ravi Singh

मुरैना, मध्य प्रदेश: एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मैं अपनी बहनों के लिए बैंक खाते खोलना चाहता था और उन्हें पैसे ट्रांसफर करना चाहता था... यह उनका पैसा होगा और वे इसे खर्च करेंगी." जब चाहें...इसके लिए लाडली बहना योजना बनाई गई...''

3:16 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तरकाशी सुरंग हादसे की जगह पर पहुंचे एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा

Posted by :- Ravi Singh

उत्तरकाशी सुरंग हादसा: एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सिल्कयारा सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. सुरंग के मलबे में अभी 40 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने का काम जारी है. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

2:48 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराएंगे: राहुल गांधी

Posted by :- Ravi Singh

नीमच, मध्य प्रदेश: जावद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''...ओबीसी की आबादी करीब 50 फीसदी है...मैंने पीएम मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा...'' पीएम मोदी ने एक भाषण में कहा था कि भारत में कोई जाति नहीं है. यहां सिर्फ गरीब हैं... मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम जाति आधारित जनगणना कराएंगे. हर किसी को पता होना चाहिए कि उनकी जनसंख्या कितनी है और कैसे है बजट और सरकार पर उनका बहुत अधिकार है..."

2:18 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली में ट्रकों की आवाजाही पर रोक जारी

Posted by :- Ravi Singh

प्रदूषण समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के अगले आदेश तक दिल्ली में GRAP IV नियमों के तहत प्रदूषण रोकने के उपाय लागू रहेंगे. इसके तहत BS-III पेट्रोल गाड़ियों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. आवश्यक सामान ले जाने वाले और आवश्यक सेवाओं और सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर सभी ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.''

2:01 PM(एक वर्ष पहले)

तुरंत पढ़ लें पूसा की ये एडवाइजरी, चौपट होने से बच जाएगी फसल

Posted by :- Ravi Singh

पूसा के कृष‍ि वैज्ञान‍िकों ने क‍िसानों के ल‍िए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें खासतौर पर सब्ज‍ियों की खेती को लेकर जानकारी दी गई है. बताया गया है क‍ि इस मौसम में किसान गाजर की बुवाई कर सकते हैं. बुवाई से पहले म‍िट्टी में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें. गाजर की पूसा रूधिरा क‍िस्म क‍िसानों के ल‍िए अच्छी रहेगी. बीज दर 2 क‍िलोग्राम प्रति एकड़ रखनी चाह‍िए. लेक‍िन अगर इसकी बुवाई मशीन द्वारा की जाती है तो फ‍िर बीज स‍िर्फ एक क‍िलोग्राम प्रति एकड़ की दर से लगेगा. जिससे बीज की बचत होगी और उत्पाद की गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी. बुवाई से पहले बीज को 2 ग्राम प्रति क‍िलोग्राम बीज की दर से केप्टान से उपचारित करें. खेत में देसी खाद, पोटाश और फॉस्फोरस उर्वरक अवश्य डालें. 

1:35 PM(एक वर्ष पहले)

कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है: PM

Posted by :- Ravi Singh

महासमुंद में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''बधाई हो क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई, उसने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है. आज पूरा छत्तीसगढ़ एक स्वर में कह रहा है- बीजेपी वापस आ गई है.'' कांग्रेस में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले 'कक्का' की सत्ता से विदाई तय है. पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है. कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है. जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार हारेगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है.''

1:08 PM(एक वर्ष पहले)

13-18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

Posted by :- Ravi Singh

दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए, नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 13 से 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी: उत्तर रेलवे

12:33 PM(एक वर्ष पहले)

कांग्रेस और अन्य पार्टियों को लोगों के दिवाली मनाने से दिक्कत: मनोज तिवारी

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली: पटाखा बैन पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है, "...बहुत कम पटाखे और ग्रीन पटाखे फोड़े गए... लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टियों को लोगों के दिवाली मनाने से दिक्कत है. उनका दर्द है कि सनातन के लोग ( धर्म) को अपना त्योहार नहीं मनाना चाहिए... दो दिन पहले बारिश हुई थी। बारिश से पहले AQI क्या था और अब कितना है? .... कम है...''

12:31 PM(एक वर्ष पहले)

आज आदिवासी गरीब हैं तो कांग्रेस जिम्मेदार है: PM Modi

Posted by :- Ravi Singh

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''वोट बैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की आस्था का भी सम्मान नहीं किया...आजादी के इतने दशकों के बाद अगर कोई "आज देश गरीब है, तो दोषी कांग्रेस है. 'गरीबी हटाओ' नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब हैं, तो दोषी कांग्रेस है..."

12:28 PM(एक वर्ष पहले)

मथुरा में गोबरधन पूजा की धूम, गायों की पूजा

Posted by :- Ravi Singh

मथुरा में गोबरधन पूजा की धूम देखी जा रही है. दूर-दराज से आए श्रद्धालु गायों की पूजा कर रहे हैं.

12:04 PM(एक वर्ष पहले)

दिवाली पर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, ताज महल पर छाई धुंध!

Posted by :- prachi
12:00 PM(एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज- कही ये बात

Posted by :- prachi
11:43 AM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस सरकार का जाना तय: PM Modi

Posted by :- Ravi Singh

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "समय आ गया है जब कांग्रेस का कुशासन खत्म हो जाएगा... पहले चरण के चुनाव के बाद यह तय है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हार जाएगी..."

11:16 AM(एक वर्ष पहले)

उत्तरकाशी टनल हादसे की जगह पर पहुंचे सीएम धामी

Posted by :- Ravi Singh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी टनल हादसे की जगह का जायजा लिया. यहां 40 लोग मलबे में फंसे हैं जिन्हें निकालने का काम चल रहा है. हालांकि सभी फंसे लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.