बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात बन सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 14 नवंबर के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनेगा. यह लो प्रेशर एरिया पश्चिम-उत्तर की बढ़ेगा और 16 नवंबर को मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर विक्षोभ के रूप में एक्टिव हो सकता है. आईएमडी ने कहा है कि इस मौसमी बदलाव की वजह से 14 नवंबर से दक्षिण भारत के इलाकों में बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि 13 नवंबर दिन सोमवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
केंद्र सरकार ने अनुमान लगाया है कि भारत अगले 5 वर्षों में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के केले का निर्यात करने में सक्षम हो सकता है. इससे 25,000 से अधिक किसानों की आय में वृद्धि होगी. एपिडा ताजे फलों के निर्यात की संभावनाओं को बढ़ा रहा है. इसके लिए नीदरलैंड को आईएनआई फार्म्स द्वारा समुद्री मार्ग से ताज़े केलों की पहली परीक्षण खेप के निर्यात की सुविधा प्रदान की है. नीदरलैंड के लिए केले के एक कंटेनर की पहली निर्यात खेप को 9 नवंबर, 2023 को महाराष्ट्र के बारामती से झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यूरोप में केले की परीक्षण खेप एपिडा से रजिस्टर्ड 'आईएनआई फार्म्स' द्वारा किया गया था, जो भारत से फलों और सब्जियों का एक शीर्ष निर्यातक है और उनकी उपज दुनिया भर के 35 से अधिक देशों में निर्यात की जा रही है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
दिवाली के एक दिन पहले हुई बारिश से मिली राहत दिवाली में पटाखे जलाने से खत्म हो गई और पहले की तरह ही फिर से धुंध छा गई है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जगहों पर 500 से ज्यादा एंटी स्मॉग मशीनों को लगाने का फैसला किया है, कुछ जगह सोमवार से इन मशीनों को चालू भी कर दिया गया है. यह एंटी स्मॉग मशीनों को हाईराइज इमारतों, कार्यालयों और सड़कों पर तैनात की गई हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखे नहीं जलाने वालों को बधाई दी तो दिल्ली में फिर से स्मॉग बढ़ने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार प्रदूषण बढ़ाने का आरोप लगाया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
#WATCH | Ashoknagar, Madhya Pradesh: While addressing a public meeting in Chanderi, Union Home Minister Amit Shah says, "...Congress has always disrespected the OBC community... When the Mandal Commission report came, Congress suppressed it for many years. Rajiv Gandhi opposed… pic.twitter.com/lKhWuyoM9g
— ANI (@ANI) November 13, 2023
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने सारी तैयारी कर ली है. लेकिन, इस बार उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हजारों किसान 15वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि इन किसानों ने अपना आधार नंबर अभी तक खाते से लिंक नहीं करवाया है. अगर किसान 15वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फटाफट आधार नंबर अकाउंट से लिंक करा लें. साथ ही सभी किसान ई-केवाईसी का प्रोसेस भी पूरा कर लें. जिले के उप कृषि निदेशक का कहना है कि मऊ जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत लाभार्थियां की संख्या 2 लाख 90 हजार 513 है. लेकिन इनमें से अभी तक 2 लाख 81 हजार 109 किसानों ने ही ई-केवाईसी किया है. ऐसे में जिले के 9185 किसानों के आधार नंबर ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं. अगर ये किसान ई-केवाईसी नहीं करते हैं, तो उनके खाते में 15वीं किस्त की राशि नहीं पहुंचेगी. वहीं, जिले के उप कृषि निदेशक सत्येंद्र चौहान का कहना है कि जिले से बाहर रहने वाले किसानों ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं किया है. ऐसे में इन किसानों के पास अभी भी समय है. वे घर के पास स्थित जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बरकरार रखने के साथ ही चावल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिंबध लगा रखा है. लेकिन, पतंजलि आयुर्वेद को 20 मीट्रिक टन चावल निर्यात की मंजूरी सरकार ने दी है. दरअसल, यह मंजूरी इसलिए दी गई है क्योंकि पतंजलि नेपाल के भूकंप प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए यह चावल भेज रहा है, न कि व्यापार के लिए. सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए नेपाल को 20 मीट्रिक टन गैर बासमती चावल दान के रूप में भेजने की अनुमति दे दी है. सरकार ने गैर बासमती सफेद चावल पर लगी निर्यात रोक से पतंजलि आयुर्वेद को छूट प्रदान दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भूकंप पीड़ितों के लिए नेपाल को दान के रूप में 20 मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात के लिए प्रतिबंध से एक बार छूट दी गई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक बड़े कदम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन शुरू करेंगे. आजादी के बाद से अपनी तरह के पहले मिशन में मोदी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस पर पीवीटीजी के विकास और आदिवासियों के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है: सूत्रों के हवाले से ANI
मुरैना, मध्य प्रदेश: एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मैं अपनी बहनों के लिए बैंक खाते खोलना चाहता था और उन्हें पैसे ट्रांसफर करना चाहता था... यह उनका पैसा होगा और वे इसे खर्च करेंगी." जब चाहें...इसके लिए लाडली बहना योजना बनाई गई...''
उत्तरकाशी सुरंग हादसा: एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सिल्कयारा सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. सुरंग के मलबे में अभी 40 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने का काम जारी है. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
नीमच, मध्य प्रदेश: जावद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''...ओबीसी की आबादी करीब 50 फीसदी है...मैंने पीएम मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा...'' पीएम मोदी ने एक भाषण में कहा था कि भारत में कोई जाति नहीं है. यहां सिर्फ गरीब हैं... मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम जाति आधारित जनगणना कराएंगे. हर किसी को पता होना चाहिए कि उनकी जनसंख्या कितनी है और कैसे है बजट और सरकार पर उनका बहुत अधिकार है..."
प्रदूषण समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के अगले आदेश तक दिल्ली में GRAP IV नियमों के तहत प्रदूषण रोकने के उपाय लागू रहेंगे. इसके तहत BS-III पेट्रोल गाड़ियों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. आवश्यक सामान ले जाने वाले और आवश्यक सेवाओं और सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर सभी ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.''
पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें खासतौर पर सब्जियों की खेती को लेकर जानकारी दी गई है. बताया गया है कि इस मौसम में किसान गाजर की बुवाई कर सकते हैं. बुवाई से पहले मिट्टी में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें. गाजर की पूसा रूधिरा किस्म किसानों के लिए अच्छी रहेगी. बीज दर 2 किलोग्राम प्रति एकड़ रखनी चाहिए. लेकिन अगर इसकी बुवाई मशीन द्वारा की जाती है तो फिर बीज सिर्फ एक किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से लगेगा. जिससे बीज की बचत होगी और उत्पाद की गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी. बुवाई से पहले बीज को 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से केप्टान से उपचारित करें. खेत में देसी खाद, पोटाश और फॉस्फोरस उर्वरक अवश्य डालें.
महासमुंद में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''बधाई हो क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई, उसने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है. आज पूरा छत्तीसगढ़ एक स्वर में कह रहा है- बीजेपी वापस आ गई है.'' कांग्रेस में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले 'कक्का' की सत्ता से विदाई तय है. पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है. कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है. जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार हारेगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है.''
दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए, नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 13 से 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी: उत्तर रेलवे
दिल्ली: पटाखा बैन पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है, "...बहुत कम पटाखे और ग्रीन पटाखे फोड़े गए... लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टियों को लोगों के दिवाली मनाने से दिक्कत है. उनका दर्द है कि सनातन के लोग ( धर्म) को अपना त्योहार नहीं मनाना चाहिए... दो दिन पहले बारिश हुई थी। बारिश से पहले AQI क्या था और अब कितना है? .... कम है...''
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''वोट बैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की आस्था का भी सम्मान नहीं किया...आजादी के इतने दशकों के बाद अगर कोई "आज देश गरीब है, तो दोषी कांग्रेस है. 'गरीबी हटाओ' नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब हैं, तो दोषी कांग्रेस है..."
मथुरा में गोबरधन पूजा की धूम देखी जा रही है. दूर-दराज से आए श्रद्धालु गायों की पूजा कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees offered prayers at Dwarkadhish Temple in Mathura, on the occasion of Govardhan Puja. pic.twitter.com/vFx2ZSj2sa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
Haze engulfs Taj Mahal a day after Diwali
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/oTayCkX6XL#TajMahal #Agra #Diwali pic.twitter.com/ImAFqHlbMY
#WATCH | Shivpuri: On Congress MP Rahul Gandhi, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "...I would like to ask him why you kept silent when the INDI alliance insulted Sanatan (Dharma)... Is this your silent acceptance? ... His party ruled for many years in Madhya… pic.twitter.com/dkKratFOrM
— ANI (@ANI) November 13, 2023
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "समय आ गया है जब कांग्रेस का कुशासन खत्म हो जाएगा... पहले चरण के चुनाव के बाद यह तय है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हार जाएगी..."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी टनल हादसे की जगह का जायजा लिया. यहां 40 लोग मलबे में फंसे हैं जिन्हें निकालने का काम चल रहा है. हालांकि सभी फंसे लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami being briefed on the operation to rescue 40 persons stuck inside the Silkyara Tunnel located on Uttarkashi-Yamnotri road pic.twitter.com/7u3eHBG3ux
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
#WATCH | Uttarakhand | On the Uttarkashi Tunnel accident, Anshu Manish Khalko, Director, NHIDCL (National Highway & Infrastructure Development Corporation Limited), says,"...The situation is better now... The workers are safe... We are providing food and water...There are nearly… pic.twitter.com/lALMXvwGoi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today