अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे कृषि मंत्री, मदद का दिया भरोसा

अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे कृषि मंत्री, मदद का दिया भरोसा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे. अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे निरीक्षण. किसानों से मुलाकात कर नुकसान और राहत कार्यों पर करेंगे चर्चा. बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री. किसानों से सीधे संवाद और फसल नुकसान का आकलन करेंगे शिवराज सिंह.

Advertisement
पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे कृषि मंत्री, मदद का दिया भरोसाकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

पंजाब में आई बाढ़ और फसलों के नुकसान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे कल पंजाब जा रहे हैं और केंद्र सरकार की नजर इस पूरे मामले पर बनी हुई है. शिवराज सिंह ने कहा, कल मैं खुद जा रहा हूं, किसान भाइयों से मिलूंगा. कल जाकर स्थिति देखेंगे, किसान भाइयों से बात करेंगे और जो उपाय करने होंगे उस पर चर्चा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मैं कल पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा हूं. मैं अपने किसान भाइयों-बहनों और लोगों से कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. राज्य सरकार के साथ मिलकर वह लोगों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएगी. मैं खुद पंजाब जाकर वहां के हालात देखूंगा. मैं लोगों और किसानों से चर्चा करूंगा. आज भी मैंने वहां के मुख्यमंत्री से बात की, पंजाब के राज्यपाल से बात की, कृषि मंत्री से बात की. हमारे केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू जी से भी हमारी चर्चा हुई है. हम यहां से भी चर्चा कर रहे हैं. हम लोगों को इस संकट से उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे..."

पंजाब में जलप्रलय, सरकार करेगी मदद

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सीमावर्ती ज़िलों में बाढ़ की स्थिति है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जनता संकट में है. किसान संकट में हैं. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फसलें जलमग्न हैं. संकट की इस घड़ी में, केंद्र सरकार, हमारे प्रधानमंत्री जी जनता के साथ खड़े हैं. उत्तर भारत के हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बाढ़ की स्थिति है. और दिल्ली में भी. और ऐसे संकट में केंद्र सरकार अपने लोगों के साथ खड़ी है..."

कृषि मंत्री ने कहा, पंजाब में सीमावर्ती जिलों में जलप्रलय की स्थिति है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जनता संकट में है. किसान परेशान हैं. अब तक जो जानकारी है, 1.50 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में फसलें डूबी हुई हैं. संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी जनता के साथ खड़े हैं. मैं कल पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जा रहा हूं. अपने किसान भाइयों, बहनों, अपनी जनता से मैं यही कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार की स्थिति पर नजर है. राज्य सरकार के साथ मिलकर जनता को इस संकट से पार ले जाने के लिए हरसंभव उपाय करेंगे.

अमृतसर, कपूरथला, गुरदासपुर जाएंगे कृषि मंत्री

कृषि मंत्री गुरुवार को अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे. किसानों से मुलाकात कर नुकसान और राहत कार्यों पर चर्चा करेंगे. वे बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे. किसानों से सीधे संवाद और फसल नुकसान का आकलन करेंगे. सुबह 10:30 बजे अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलेंगे. 
दोपहर 12 बजे गुरदासपुर के धर्मकोट रंधावा गांव में बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, कृषि मंत्री गुरुवार दोपहर 1.30 बजे गुरदासपुर के बेहरामपुर गांव में किसानों से चर्चा करेंगे. दोपहर 3:15 बजे कपूरथला के बेगोवाल गांव में किसानों से मिलेंगे. शाम 5:30 बजे अमृतसर के होटल दारा रॉयल में पत्रकारों को संबोधित करेंगे. शाम 6:50 बजे अमृतसर में राज्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

POST A COMMENT