हम उपज खरीद भी रहे हैं, दाम भी दे रहे हैं, MSP भी बढ़ा रहे हैं...संसद में बोले कृषि मंत्री

हम उपज खरीद भी रहे हैं, दाम भी दे रहे हैं, MSP भी बढ़ा रहे हैं...संसद में बोले कृषि मंत्री

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ढाई गुना और 3 गुना एमएसपी बढ़ाया है तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बढ़ाया है और जब उधर (विपक्ष) की सरकार थी तो ये खरीदते नहीं थे. केवल एमएसपी घोषित करते थे. इन्होंने दलहन की खरीदी 6 लाख 29 हजार मीट्रिक टन की थी. मोदी जी की सरकार ने 1 करोड़ 71 लाख मीट्रिक टन खरीदी की है. हम खरीद भी रहे हैं, दाम भी दे रहे हैं, एमएसपी भी बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
हम उपज खरीद भी रहे हैं, दाम भी दे रहे हैं, MSP भी बढ़ा रहे हैं...संसद में बोले कृषि मंत्रीकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में खेती-बाड़ी के मुद्दे पर सवालों के जवाब दिए. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP से जुड़े सवाल भी थे. एमएसपी के मुद्दे पर विपक्ष कई दिनों से केंद्र सरकार को घेर रही है. इसका जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है जिसने लागत पर 50% लाभ जोड़कर मिनिमम सपोर्ट प्राइज तय की है और सामने (विपक्ष) जो मित्र बैठे हैं, उन्होंने ने तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश मानने से ही इनकार कर दिया था कहा था कि बाजार विकृत हो जाएगा.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इस सरकार ने लागत पर 50% लाभ तय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है. धान की एमएसपी जब उधर (विपक्ष) की सरकार थी तब 1510 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 2300 रुपये क्विंटल किया नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने. ज्वार का एमएसपी 1500 रुपये प्रति क्विंटल था उसको बढ़ाकर 3371 रुपये प्रति क्विंटल नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया. बाजरा का एमएसपी 1250 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2625 रुपये प्रति क्विंटल किया तो मोदी जी की सरकार ने किया.

ये भी पढ़ें: विदिशा में रायसेन दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र की 14 योजनाओं की समीक्षा की

सरकार की उपलब्धि गिनाई

संसद में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रागी का एमएसपी 1500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 4290 रुपये किया तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया. मक्का का एमएसपी 1310 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2225 रुपये प्रति क्विंटल किया तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया. तूर का एमएसपी 4300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7550 रुपये प्रति क्विंटल किया तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया. 

कृषि मंत्री ने कहा कि मूंग का एमएसपी 4500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8682 रुपये प्रति क्विंटल किया तो नरेंद्र मोदी जी सरकार ने किया. उड़द का एमएसपी 4300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7600 रुपये प्रति क्विंटल किया. मूंगफली का एमएसपी 4000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6783 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. 

ये भी पढ़ें: नकली खाद-बीज बेचने वालों को नहीं बख्शें, कृषि मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ढाई गुना और 3 गुना एमएसपी बढ़ाया है तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बढ़ाया है और जब उधर (विपक्ष) की सरकार थी तो ये खरीदते नहीं थे. केवल एमएसपी घोषित करते थे. इन्होंने दलहन की खरीदी 6 लाख 29 हजार मीट्रिक टन की थी. मोदी जी की सरकार ने 1 करोड़ 71 लाख मीट्रिक टन खरीदी की है. हम खरीद भी रहे हैं, दाम भी दे रहे हैं, एमएसपी भी बढ़ा रहे हैं.

 

POST A COMMENT