हार्ट अटैक(heart attack) खतरनाक है लेकिन आप चाहें तो इस जानलेवा बीमारी को अपने पास फटकने से रोक सकते हैं. दिल स्वस्थ रहेगा तो दिल की बीमारियां भी दूर रहेंगी और इसके लिए बस एक्सरसाइज और सेहतमंद खाना जरूरी है. सब्जियों की बात करें तो कई ऐसी सब्जियां जो डॉक्टर्स और डाइटिशन के मुताबिक हार्ट के लिए हेल्दी हैं. ये सब्जियां ब्लड प्रेशर को कम करती हैं और अपने न्यूट्रिशन से दिल को स्वस्थ बनाये रखती हैं. World heart day पर जानिए कौन से सब्जियां दिल के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं?
1-ब्रोकली- हार्ट के लिए सबसे हेल्दी ब्रोकली है. ब्रोकली में सल्फोराफेन पाया जाता है, जो ट्राइग्लाइसराइड को कम करने में मदद करता है. साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली भी सब्जी है.. ब्रोकली में आयरम ,क्वेरसेटिन, vitamin A vitamin C भी होता है.
2-पालक- वैसे तो हरी पत्तेदार सब्जियां दिल के लिए अच्छी होती हैं लेकिन उनमें में नंबर-1 पर है पालक. पालक में आयरन सबसे ज्यादा होता है, साथ ही मैग्नीसियम, पोटेसियम, कैल्सियम और फोलेट भी पाया जाता है.
3- लहसुन- एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करने वाले लहसुन को दिल का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. आयुर्वेद के हिसाब से तो रोज 1 लहसुन का सेवल आपको हमेशा हार्ट अटैक से बचा सकता है. दरअसल लहसुन में एलीसिन नाम का एलीमेंट पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और ब्लड क्लॉटिंग भी रोकता है.
ये भी पढ़ें:World heart day: दिल के खास दोस्त हैं ये 5 फल, रोज अपने घर लाएं और हार्ट को हैप्पी एंड हेल्दी बनाएं !
4-टमाटर- दिल की बीमारी का एक कनेक्शन हाई बीपी से है. डॉक्टर्स के मुताबिक जिनका ब्लड प्रेशर ज्यादा है उनको हार्ट अटैक के चांस ज्यादा रहते हैं इसलिए दिल को सही रखने के लिए बीपी को काबू में रखें. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है. टमाटर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. सब्जी से ज्यादा सलाद या सूप में टमाटर फायदेमंद होता है.
5-शकरकंद- यकीन नहीं होगा लेकिन स्वीट पोटेटो या शकरकंद भी हमारे शरीर के लिए बड़ी चमत्कारी सब्जी है. शकरकंद में सबसे ज्यादा पोटेसियम पाया जाता है और ये दूसरे खाने में जो सोडियम होता है उससे दिल को नुकसान पहुंचाने से बचाने में वॉरियर की तरह काम करता है. इसके अलावा शकरकंद खाने से ब्लड प्रेशर(Blood pressure) कम होता है. इसमें फाइबर और vitamin C भी पाया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today