नदियों के बारे में हम बहुत बात करते हैं, क्योंकि हमारे जीवन में इनका इतना बड़ा योगदान है. इसलिए हम नदियों को जीवनदायिनी कहते हैं. लेकिन, क्या हमने कभी सोचा है कि इन नदियों का जन्म कैसे होता है? कहां से वो निकलती हैं और कैसे हम तक पहुंचती हैं. भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जंगल का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बता रहे हैं कि आखिर नदी बनती कैसे है. कैसे जंगल में नदी का पानी ऊंची नीची जमीन पर अपना रास्ता बनाता हुआ आगे निकलता है. फिर धीरे-धीरे नदी मैदान में आकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लेती है.
दरअसल, देखा जाए तो जंगल नदी की मां है, जिसकी गोद में नदी जन्म लेती है और आगे बढ़ती है. जंगल की इसी जमीन पर फैलता नदी का पानी अपनी राह बनाता हुआ एक जलधारा को जन्म देता है और आगे जाकर यही जलधारा नदी कहलाने लगती है. कुदरत की यह जादूगरी हमें जंगल में दिखती है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने ट्विटर कर नदी बनने का रोमांचित कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है
आईएफएस अधिकारी कस्वां ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि सुबह 6 बजे जंगल में उनकी पेट्रोलिंग टीम ने नदी के बनने का ये नजारा देखा. वीडियो वाकई कमाल का है और इसे लगातार सराहा जा रहा है. इसे अभी तक करीब चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो लगातार पॉपुलर होता जा रहा है. एक तरफ जहां इंसान जंगल काटकर और नदियों पर कंक्रीट की दीवार खड़ी करके कुदरत के साथ खिलवाड़ कर रहा है, वहीं जंगल के बीच नदी के जन्म लेने का ये नजारा वाकई इस लोगों को हैरान करने और सीख देने वाला है.
This is how rivers are made. Forest is the mother of river. Today morning at 6 AM. Foot patrolling with team. pic.twitter.com/Nfdtqy8dSr
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 4, 2023
भारत में नदियां लोगों के जीवन से जुड़ी हुई हैं. यहां की मुख्य नदियां लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. पूरे देश में नदी प्रणाली सिंचाई, पीने योग्य पानी, सस्ते परिवहन, बिजली के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों के लिए आजीविका प्रदान करती है. भारत के लगभग सभी प्रमुख प्राचीन शहर किसी ने किसी नदी के किनारे स्थित हैं. यहां 4000 से भी अधिक छोटी बड़ी नदियां हैं और इन सभी नदियों का अपना ऐतिहासिक महत्व भी है. भारत की सबसे प्रमुख नदी गंगा है. जिसका उद्गम स्थल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गोमुख के पास स्थित गंगोत्री ग्लेशियर है. इसके अलावा सिंधु, ब्रह्मपुत्र, नर्मदा, तापी, गोदावरी, कृष्णा और महानदी भी बहुत बड़ी नदियां हैं.
ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: अगले 4 दिन देश भर में ऐसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today