scorecardresearch
Uttarakhand: सीएम धामी से किसान ने लगाई मदद की गुहार, कुछ घंटों में ही अफसरों ने कर दिया काम

Uttarakhand: सीएम धामी से किसान ने लगाई मदद की गुहार, कुछ घंटों में ही अफसरों ने कर दिया काम

उत्‍तराखंड में एक किसान की गुहार सुनते ही सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने जिम्‍मेदार अध‍िक‍ारि‍यों से बात की और उसकी समस्‍या का निदान कराया. हरि‍द्वार का किसान देहरादून में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सीएम से मिलने आया था, जहां उसकी चार महीने से जारी समस्‍या सुलझ गई.

advertisement
किसान के खेत में लगा बिजली का खंभा. फोटो- सीएमओ उत्‍तराखंड किसान के खेत में लगा बिजली का खंभा. फोटो- सीएमओ उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को किसान की समस्या का तत्काल संज्ञान लिया, जिसके बाद अफसर हरकत में आए और कुछ घंटों में ही समस्‍या का निदान हो गया. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में हरिद्वार के एक किसान खेतों में सिंचाई की व्‍यवस्‍था के लिए ट्यूबवेल के लिए ब‍िजली का खंभा लगवाने की गुहार लेकर आया था. किसान की फरियाद सुनते ही सीएम ने उसकी समस्या का तत्काल संज्ञान लिया और जिम्‍मेदार अधि‍कारियों से बात की. फिर क्‍या था कुछ ही घंटों में विभाग ने उसके खेत में इलेक्‍ट्रिक पोल लगवा दिया. 

पड़ोसी नहीं डलने दे रहा था लाइन 

दलहेड़ी मंगलौर के रहने वाले किसान संजय सिंह ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उसने अपने खेत में सिंचाई के लिए उदलहेड़ी मंगलौर पावर हाउस, जिला हरिद्वार से पिछले चार महीने  से ट्यूबवेल कनेक्शन लि‍या हुआ है, लेकिन पड़ोसी किसान उसके खेत में बिजली का खंभा नहीं लगने दे रहा है. पीड़‍ित किसान ने यह भी बताया कि जब भी बिजली घर से कोई अधिकारी, लाइनमैन के साथ बिजली कनेक्‍शन के लिए लाइन खींचने जाता है तो उनके (पड़ोसी) के विरोध के कारण वापस लौट जाता है. अब फसल सूखने के कगार पर पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें - युवा किसान ने ईजाद किया AI तकनीक से 30 फीसदी शहद उत्पादन बढ़ाने का तरीका, राज्यपाल से मिला सम्मान

पुलिस के साथ पहुंचे अध‍िकारी

संजय सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर उसके खेत में बिजली की लाइन डलवा दें, ताकि दस से ज्‍यादा किसानों की फसल बच सके. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा. सीएम के निर्देश पर ऊर्जा निगम ने पुलिस व अन्य विभागों की मदद से मौके पर ही पोल लगवा दिया.

एग्री प्रोडक्‍ट्स का एक्‍सपोर्ट हब बनेगा उत्‍तराखंड

इसके पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को कृषि उत्पादों के निर्यात का हब बनाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है.

राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज की भी शुरुआत की गई है. राज्य में जैविक खेती, जीआई टैग वाले उत्पादों को बढ़ावा देने और राज्य के उत्पादों को ग्‍लोबल लेवल पर ले जाने में एपीडा (APEDA) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि उद्योग पर मिलकर काम कर रही है.